Pakistan: राष्ट्रपति बन सकते हैं फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, पाकिस्तान में तख्तापलट की आशंका; अब ये बनेंगे प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में फिर से तख्तापलट हो सकता है. अब फील्ड मार्शल पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी पार्टी इससे चिंतित है.

पाकिस्तान में फिर से तख्तापलट हो सकता है. अब फील्ड मार्शल पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी पार्टी इससे चिंतित है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
World File

Pakistan PM

Pakistan: पाकिस्तान की सियासत में फिर से भूचाल आ सकता है. शोर है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द ही पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है. उनकी जगह आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर देश के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि पाकिस्तान में संसदीय प्रणाली को खत्म करके राष्ट्रपति प्रणाली लागू की जा सकती है. आर्मी के समर्थन से ये सारे काम हो रहे हैं.  

Advertisment

आर्मी चीफ पाकिस्तान में लगातार अपनी ताकत बढ़ाते जा रहे हैं, सबसे पहले आईएसआई चीफ, फिर आर्मी चीफ और अब फील्ड मार्शल जैसा सुशोभित पद आसिम मुनीर के पास है. फील्ड मार्शल होने की वजह से मुनीर को आजीवन सैन्य विशेषाधिकार, कानूनी प्रतिरक्षा और असंवैधानिक हस्तक्षेपों से सुरक्षा मिलती है.

शहबाज शरीफ कर रहे हैं विरोध

आर्मी चीफ मुनीर और जरदारी के बीच बढ़ती दोस्ती को लेकर पीएमएल-एन चिंतित है. नवाज शरीफ की पार्टी ने तो अब इसका विरोध भी शुरू कर दिया है. खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इसका विरोध कर रहे हैं. उनको डर है कि अगर देश में राष्ट्रपति प्रणाली लागू हुई तो न सिर्फ शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद से बेदखल होंगे बल्कि पाकिस्तानी सियासत से पीएमएलएन और शरीफ परिवार की हेकड़ी खत्म हो जाएगी. खबरे हैं कि पीएमएल-एन पाकिस्तानी आर्मी के विभिन्न धड़ों के साथ संपर्क में है.

बिलावल को प्रधानमंत्री बनाने की मांग तेज

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता और देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के इस्तीफे की चर्चा हो रही है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस्तीफे की वजह उनकी गिरती सेहत है. मीडिया के अनुसार, जरदारी ने शर्त रखी है कि अगर बिलावल को कोई बड़ा पद मिलता है तो वे इस्तीफा दे सकते हैं. बिलावाल भुट्टो के लिए पीपीपी ने पीएम पद मांगा है. 

पहले भी सेना प्रमुख बन चुके हैं राष्ट्रपति

पाकिस्तान में पहली बार नहीं है कि कोई सेना प्रमुख, देश का राष्ट्रपति बने. इससे पहले तीन पाकिस्तानी जनरल तख्तापलट करके राष्ट्रपति बन गए हैं. खास बात है कि पाकिस्तान में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. 

अब तक तीन बार हुआ तख्तापलट

  • अयूब खान तख्तापलट- 1958   
  • जिया-उल-हक तख्तापलट- 1977  
  • परवेज मुशर्रफ तख्तापलट- 1999 

 

pakistan Shahbaz Sharif Asim Munir
      
Advertisment