टैरिफ विवाद के बीच फिर से अमेरिका जाएंगे पाक आर्मी चीफ, जून में ट्रंप के साथ किया लंच

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ गईं हैं. इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ एक बार फिर से अमेरिका जाने वाले हैं. जानें वजह

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ गईं हैं. इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ एक बार फिर से अमेरिका जाने वाले हैं. जानें वजह

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pak Army Chief Asim Munir

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर Photograph: (Social Media)

पाकिस्तान और अमेरिका इन दिनों कुछ ज्यादा ही नजदीक आ रहे हैं. इस बीच, पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर एक बार फिर से अमेरिका जाने वाले हैं. इसी महीने वे अमेरिका जाएंगे. बता दें, दो महीने पहले भी मुनीर अमेरिका गए थे. बता दें, मुनीर अमेरिकन आर्मी के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स के सेट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिला के फेयरवेल में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं. खास बात है कि कुरिला ने कहा था कि आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान एक अच्छा साझेदार है. 

Advertisment

पाकिस्तान की कर चुके हैं तारीफ

मिडिल ईस्ट में अमेरिका की सेना की अगुवाई करने वाले कमांड के प्रमुख कुरीला इसी माह के अंत में रिटायर होंगे, कुरिला ने कुछ माह पहले ही अमेरिकी इंटेलिजेंस की मदद से आईएसआईएस के पांच आतंकियों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की सराहना की थी. कुरिला ने उस वक्त कहा था कि दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान अच्छा साझेदार रहा है, जिस वजह से हमें भारत और पाकिस्तान के साथ रिश्तों को मजबूत करने की जरूरत है. 

मुनीर के साथ लंच कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप

मुनीर जून में पांच दिनों की यात्रा के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरान, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया. दोनों की मुलाकात करीब दो घंटे की थी. बाद में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मुनीर को इसलिए बुलाया था क्योंकि मुनीर ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी. 

25 फीसद अधिक टैरिफ लगाने का ऐलान

बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसद का अधिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस से सस्ते दाम पर लगातार कच्चा तेल खरीदने की वजह से ट्रंप भारत पर एक्स्ट्रा टैक्स लगाया है. अमेरिका भारत के खिलाफ अब 50 फीसद टैरिफ लगा चुका है. 

पाकिस्तान-अमेरिका के बीच ऑयल डील

वहीं, हाल में पाकिस्तान के साथ अमेरिका ने तेल का एक समझौता किया है. दोनों देशों के बीच व्यापार और ऊर्जा समझौता हुआ है, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान में बड़े तेल रिजर्व रिजर्व को विकसित करने में मदद करेगा. 

 

Donald Trump Terrorists Asim Munir
      
Advertisment