/newsnation/media/media_files/2025/12/26/rajasthan-news-2025-12-26-14-27-55.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news (Meta Ai))
Rajasthan News: राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में अब इस योजना को नई तकनीक से जोड़कर उसे पहले से ज्यादा पारदर्शी बनाया जा सकेगा. इस दिशा में सरकार ने एक नई डिजिटल व्यवस्था लागू की है, जिसका सीधा-सीधा लाभ RGHS योजना के लाभार्थियों को मिलने वाला है.
क्या है नई पहल?
राजस्थान की सरकार की नई पहल के तहत RGHS कार्ड धारकों को उनके इलाज और दवाओं से जुड़ी हर एक जानकारी सीधे उनके रजीस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी. जैसे ही कोई लाभार्थी योजना के अंतर्गत किसी अस्पताल में उपचार कराता है या फार्मेसी से दवा लेता है, उससे संबंधित विवरण तुरंत मोबाइल पर मैसेज के रूप में भेज दिया जाएगा. इससे लाभार्थी को यह स्पष्ट रूप से पता रहेगा कि उसके कार्ड का कहां, कब और किस सेवा के लिए उपयोग हुआ है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
शिकायतों के बाद लिया गया फैसला
दरअसल, अब तक ऐसे कई मामलों की शिकायतें सामने आ चुकी हैं कि जिसमें कुछ अस्पताल या फार्मेसी बिना मरीज की जानकारी के RGHS कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं या अनावश्यक इस्तेमाल का बिल दिखा देते हैं. ऐसे में सरकार की यह नई डिजिटल सुविधा के लागू होने के बाद इन गड़बड़ियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा. ऐसे में अगर किसी लाभार्थी को मोबाइल पर ऐसी जानकारी मिलती है, जो उसने वास्तव में उपयोग नहीं की है तो वह इसकी शिकायत तुरंत दर्ज करवा सकेंगे.
क्या है सरकार का प्लान?
दरअसल, सरकार का उद्देश्य सिर्फ दुरूपयोग रोकना नहीं है बल्कि लाभार्थियों में जागरूकता और भरोसा भी बढ़ाना है. मोबाइल पर मिलने वाली जानकारी से लाभार्थी अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी कर पाएंगे. इस प्रकार सरकार की यह योजना अत्यधिक पारदर्शी होगी और सरकारी संसाधनों का सही उपोयग होगा.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में, आरजीएचएस योजना को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में योजना में पारदर्शिता की दृष्टि से, एक और डिजिटल पहल की गई है। इसके तहत राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी को,… pic.twitter.com/IWLqqPEzbT
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 26, 2025
मेडिकल विभाग ने भी जताई खुशी
राजस्थान सरकार की चिकित्सा विभाग का मानना है कि यह डिजिटल कदम RGHS योजना नई मजबूती देने वाला है. इस व्यवस्था को और विकसित किया जाएगा जिससे लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से भी अपने इलाज का पूरा रिकॉर्ड देख सकेंगे. साथ ही, शिकायत निवारण प्रणाली को भी सरल बनाने की तैयारी की जा रही है.
राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
RGHS कार्ड के दुरूपयोग पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की यह नई डिजिटल पहल राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा सुधार करेगी. यह पहल न केवल योजना की पारदर्शिता बढ़ाएगी बल्कि लाभार्थियों को भी सशक्त बनाकर उन्हें स्वयं अपने अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम भी बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us