/newsnation/media/media_files/2025/12/23/cm-kisan-samman-nidhi-yojna-2025-12-23-16-32-15.jpg)
Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi Yojna
Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi Yojna: राजस्थान के किसानों के लिए साल 2025 के अंत में राहत भरी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त जल्द जारी होने वाली है. संभावना है कि यह राशि 23 दिसंबर तक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सहकारिता विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही इस किस्त को जारी कर सकते हैं. इस किस्त के तहत प्रदेश के करीब 74 लाख किसानों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
केंद्र की योजना के साथ मिल रही अतिरिक्त मदद
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ जोड़ा गया है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते हैं. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. राजस्थान सरकार इसमें 3000 रुपये सालाना अतिरिक्त देती है. इस तरह किसानों को कुल 9000 रुपये की सहायता मिल रही है. पांचवीं किस्त में 1000 रुपये सीधे डीबीटी के जरिए खातों में भेजे जाएंगे.
तारीख में हुआ बदलाव
पहले इस किस्त को 18 या 19 दिसंबर को जारी करने की चर्चा थी. लेकिन प्रशासनिक तैयारियों के कारण अब इसकी तारीख 23 दिसंबर तक पहुंच गई है. नवंबर महीने में पीएम किसान की 21वीं किस्त पहले ही जारी हो चुकी है. उसमें किसानों को 2000 रुपये मिले थे. अब राज्य सरकार की किस्त आने से रबी फसल की बुआई के समय किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
इस योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पीएम किसान योजना के पात्र हैं. अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, इस बार कुछ किसान इस किस्त से बाहर रह सकते हैं. केंद्र सरकार की जांच में कई संदिग्ध लाभार्थियों के नाम हटाए गए हैं. राजस्थान में भी करीब 9 लाख किसानों के नाम कटने की आशंका जताई जा रही है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई है या फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे करें अपना स्टेटस चेक
किसान अपनी भुगतान स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं. इसके लिए सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां सिटीजन कॉर्नर में जाकर “सीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति जानें” विकल्प चुनें. जिला और रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.
भविष्य में और बढ़ सकती है राशि
किसानों के लिए एक और अच्छी खबर की चर्चा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार की यह सहायता राशि 3000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये सालाना की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो पीएम किसान के 6000 रुपये जोड़कर किसानों को कुल 12000 रुपये मिलेंगे. यह कदम किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
किसानों के लिए जरूरी सलाह
यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है. सर्दियों के मौसम में यह रकम बड़ी मदद साबित होगी. किसान भाइयों को सलाह है कि समय रहते ई-केवाईसी और जरूरी दस्तावेज पूरे कर लें, ताकि कोई किस्त छूट न जाए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us