Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला

Jaipur Employment Fair: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जयपुर में 25 दिसंबर को रोजगार महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें 120 निजी कंपनियां 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी.

Jaipur Employment Fair: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जयपुर में 25 दिसंबर को रोजगार महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें 120 निजी कंपनियां 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Bhajanlal Sharma

Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से रोजगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत कार्यक्रमों की एक शृंखला शुरू की गई है. इसका पहला आयोजन 25 दिसंबर को जयपुर में होगा.

Advertisment

वाणिज्य महाविद्यालय में होगा पहला कार्यक्रम

पहला रोजगार महोत्सव वाणिज्य महाविद्यालय, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर के परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.इस रोजगार मेले में  करीब 120 निजी नियोजक भाग लेंगे 5,000 से अधिक पदों पर चयन किया जाएगा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां योग्य युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी.

4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण

इस महोत्सव में भाग लेने के लिए अब तक 4,000 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं. युवाओं को एक ही मंच पर नौकरी पाने का मौका मिलेगा. यह आयोजन रोजगार के क्षेत्र मेे एक अहम पहल माना जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि उक्त रोजगार महोत्सव में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स, कॉल सेंटर, बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 70 निजी नियोजक भाग लेंगे. नियोजक अपनी रिक्तियों के अनुसार मौके पर ही युवा आशार्थियों का प्राथमिक चयन कर लाभान्वित करेंगे.

पोर्टल किया गया जारी

इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभाग भी रोजगार महोत्सव में सहभागिता कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आशार्थी योजनाओं का भी लाभ उठा सकें. अधिक से अधिक युवा आशार्थियों एवं नियोजकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रोजगार विभाग द्वारा QR Code / Employer Registration – Job Fair (EEMS 2.0) पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आशार्थी एवं नियोजक पंजीकरण कर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: NWDA बैठक में राजस्थान से जुड़ी जल परियोजनाओं की समीक्षा, सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राहत देने की तैयारी

Rajasthan News rajasthan news in hindi Rajasthan News Updates
Advertisment