Rajasthan News: NWDA बैठक में राजस्थान से जुड़ी जल परियोजनाओं की समीक्षा, सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राहत देने की तैयारी

Rajasthan News: दिल्ली के भारत मंडपम में NWDA की 39वीं मीटिंग हुई. इस बैठक में राजस्थान के सूखाग्रस्त इलाकों के लिए शुरू की गई जल परियोजनाओं पर चर्चा हुई.

Rajasthan News: दिल्ली के भारत मंडपम में NWDA की 39वीं मीटिंग हुई. इस बैठक में राजस्थान के सूखाग्रस्त इलाकों के लिए शुरू की गई जल परियोजनाओं पर चर्चा हुई.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
rajasthan news

rajasthan news Photograph: (rajasthan news (X))

Rajasthan News: आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) सोसायटी की 39वीं वार्षिक बैठक तथा नदियों के आपसी जोड़ के लिए गठित विशेष समिति (SCILR) की 24वीं बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने की थी. इस बैठक में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे.

Advertisment

क्या था बैठक का मुख्य उद्देश्य?

दिल्ली में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर में चल रही जल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और विशेष रूप से राजस्थान जैसे सूखाग्रस्त राज्यों के लिए दीर्घकालिक जल समाधान पर चर्चा करना था. राजस्थान में लगातार जल संकट और अनियमित बारिश को देखते हुए राज्य से जुड़ी विभिन्न नदी जोड़ और जल आपूर्ति परियोजनाओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया गया था.

जल-अभावग्रस्त इलाको में जल आपूर्ति करवाना लक्ष्य

बैठक के दौरान पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना, पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना तथा अन्य संभावित नदी जोड़ योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई थी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य राजस्थान के जल-अभावग्रस्त जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, चूरू और झुंझुनूं को स्थायी जल आपूर्ति उपलब्ध कराना है. अधिकारियों का कहना है कि इन योजनाओं के सफल होने से न केवल पीने योग्य जल का संकट दूर होगा बल्कि खेती के लिए सिंचाई सुविधाओं का भी विस्तार होगा. ऐसे ये आमजन को फायदा पहुंचाएगा.

सुरेश रावत ने जल समस्याओं पर सहयोग की मांग की

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बैठक के दौरान कहा कि नदियों का आपसी जोड़ भविष्य की जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक अहम कदम होने वाला है. उन्होंने ऐसे राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और समयबद्ध तरीके से शुरू करने पर जोर दिया. वहीं, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने प्रदेश की जल समस्याओं के बारे में बताते हुए केंद्र से सहयोग की मांग की है.

अन्य जल संचय के उपायों को भी महत्व देना जरूरी

इस बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जल परियोजनाओं के साथ-साथ जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण जैसे उपायों को भी महत्व दिया जाना चाहिए. NWDA अधिकारियों ने यह आश्वासन भी दिया है कि राजस्थान से जुड़ी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए राजस्थान सरकार ने जारी की एडवायजरी, पशु-पक्षियों को सुरक्षित रखने का है प्रयास

Rajasthan News BJP CM Bhajanlal Sharma
Advertisment