Namrata Mohanty
नम्रता मोहंती न्यूज नेशन की सक्रिय कंटेंट राइटर है. नम्रता ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत जी न्यूज और एबीपी जैसे संस्थानों से इंटर्नशिप करते हुए की थी. इसके बाद वे न्यूज24 के डिजीटल डेस्क पर कार्यरत थी. यहां उनके कार्यकाल की शुरुआत अगस्त 2024 में हुई थी. इस संस्थान में उन्होंने 1 साल 2 महीने गुजारे. न्यूज24 में नम्रता ने कई बीट्स पर काम किया है. धर्म-कर्म की खबरों और वास्तु शास्त्र समेत पौराणिक कथाओं पर उनका विशेष ध्यान रहा है.