/newsnation/media/media_files/2025/12/25/rajasthan-news-2025-12-25-13-34-21.jpg)
rajasthan news Photograph: (rajasthan news)
Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेशभर में विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी क्रम में जयपुर जिले के प्रतिष्ठित 'पंच गौरव' कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आमेर महल परिसर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाना था.
देश-विदेश के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है आमेर महल
जयपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल आमेर महल, देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. पंच गौरव कार्यक्रम के तहत चुने गए इस स्थल पर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए मावठे की पाल सहित आसपास के इलाकों में भी सफाई अभियान चलाया था. 25 दिसंबर को चलाए गए इस अभियान के दौरान प्लास्टिक कचरे का निपटारा, झाड़ियों की सफाई, पैदल मार्गों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों का प्रचार किया गया था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त
क्या बोले अधिकारी?
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भजनलाल सरकार का लक्ष्य केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है. हमारा उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन को स्वच्छ और टिकाऊ बनाना भी है. आमेर महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने से न सिर्फ पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत, जयपुर जिले के “पंच गौरव” कार्यक्रम के तहत चयनित प्रमुख पर्यटन स्थल आमेर महल परिसर में, स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के साथ स्वच्छ,… pic.twitter.com/7nY7pwpbGn
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) December 25, 2025
लोगों को जागरुक करना लक्ष्य
पंच गौरव कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास, विरासत संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी को बढ़ावा दे रही है. आमेर महल में आयोजित यह सफाई अभियान इसी सोच का सशक्त करने का एक बेहतरीन उदाहरण है. इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई और उन्हें यह संदेश भी दिया गया कि ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के विभिन्न जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाना, जिनका उद्देश्य 'स्वच्छ राजस्थान-सुंदर राजस्थान' की परिकल्पना को साकार करना है. आमेर महल में चला यह अभियान न सिर्फ एक प्रतीकात्मक पहल है बल्कि आने वाले समय में पर्यटन स्थलों को और आकर्षक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: NWDA बैठक में राजस्थान से जुड़ी जल परियोजनाओं की समीक्षा, सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राहत देने की तैयारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us