Rajasthan News: राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, पशुपालन विभाग में 774 कार्मिकों के पदस्थापन से गांवों को मिलेगी बड़ी राहत

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने पशुपालकों और गांवों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाया है. पशुपालन विभाग ने 774 कार्मिकों के पदस्थापन के निर्देश दिए हैं.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने पशुपालकों और गांवों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाया है. पशुपालन विभाग ने 774 कार्मिकों के पदस्थापन के निर्देश दिए हैं.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
rajasthan news

rajasthan news Photograph: (rajasthan news)

Rajasthan News: राजस्थान सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों का विकास करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है. इस तर्ज पर भजनलाल सरकार ने राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा 774 शेष पशुधन निरीक्षकों और पशु परिचरों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले विभाग में कुल 2589 पदों पर नियुक्तियां पूरी की जा चुकी हैं और अब इन पदस्थापनों के साथ सरकार ने गांवों और सुदूर इलाकों तक सेवाएं पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त कर दिया है.

Advertisment

पशुपालन राजस्थान की आजीविका का अहम हिस्सा

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पशुपालन आजीविका का एक महत्वपूर्ण आधार है. बड़ी संख्या में छोटे और सीमांत किसान, पशुपालक परिवार दूध, पशु उत्पाद और पशुधन पर निर्भर करते हैं. ऐसे में बीजेपी सरकार का यह फैसला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए लिया गया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, आज जारी हो सकती है CM किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त

शासन सचिव ने दी विभागीय अधिकारियों को बधाई

शासन सचिव ने पदस्थापन आदेश जारी होने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन कार्मिकों की तैनाती से गांव के स्तर पर पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बेहतर हो पाएगी. उन्होंने बताया कि अब दूर-दराज की ग्रामीण इलाकों और पंचायतों में भी पशुओं के इलाज, टीकाकरण और रोग नियंत्रण जैसी सेवाएं समय पर उपलब्ध होंगी.

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और सेवाओं को मिली मजबूती

नए कार्मिकों की नियुक्ति से ग्रामीण इलाकों में रोजगार और सेवा दोनों को मजबूती मिलेगी. पशुपालकों को अब छोटे इलाज के लिए शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा और उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. इसके साथ ही पशुओं की समय पर देखभाल से दुध का उत्पादन बढ़ेगा, जिसका सीधा असर ग्रामीणों की आय पर भी पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: NWDA बैठक में राजस्थान से जुड़ी जल परियोजनाओं की समीक्षा, सूखाग्रस्त क्षेत्रों को राहत देने की तैयारी

पशुपालन व्यवस्था जरूरी

राजस्थान सरकार का मानना है कि मजबूत पशुपालन व्यवस्था ग्रामीण आत्मनिर्भरता की नींव होती है. पशुओं के सेहत में सुधार से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आएगी और पशुपालकों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी. यह पहल विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगी, जहां संसाधनों की कमी थी.

सभी कार्मिकों को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सभी कार्मिकों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुरूप जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और उन्हें जल्दी कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सके.

राजस्थान सरकार का यह निर्णय ग्रामीण इलाकों के विकास, पशुपालकों के कल्याण और गांवों की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए राजस्थान सरकार ने जारी की एडवायजरी, पशु-पक्षियों को सुरक्षित रखने का है प्रयास

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जयपुर में कार्यक्रम, लगेगा रोजगार मेला

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi
Advertisment