Indore News: क्लीन सिटी Indore में नलों से निकल रहा टॉयलेट का पानी! 3 की मौत, 100 से ज्यादा मरीज, जानें कैसे फैली बीमारी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से लोगों के घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा था.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में गंदा पानी पीने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि शहर में पिछले कुछ दिनों से लोगों के घरों में दूषित पानी सप्लाई हो रहा था.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
indore news (meta ai)

indore news (meta ai) Photograph: ((meta ai))

Indore News: देश के सबसे साफ-सुथरे शहर का खिताब अपने पास रखने वाले इंदौर शहर से सामने आई है एक दर्दनाक खबर. इंदौर शहर अपने दूषित पानी को लेकर बदनाम हो गया है. बता दें कि यहां के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी 100 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मप्र(Madhya Pradesh News in hindi) के सीएम मोहन यादव ने इस पर एक्शन लेते हुए नगर निगम के 2 अधिकारियों को निलंबित और एक को बर्खास्त कर दिया है. 

Advertisment

बता दें कि लगभग 25 दिसंबर से पूरे इलाके में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. लोगों के घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है मगर इसको लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई थी. दूषित पानी पीने के चलते लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और देखते-देखते हालात बेकाबू हो उठे.

3 मौतें, 100 बीमार

इंदौर में गंदा पानी पीने से अब तक कुल 3 लोगों की मौत हुई है. इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. इनकी पहचान सीमाबाई प्रजापति और उर्मिला यादव के नाम से हुई है जबकि तीसरी मौत एक बुजुर्ग की हुई है, जिसकी आयु 70 साल बताई जा रही है. उनका नाम नंदलाल पाल बताया जा रहा है. बता दें कि भागीरथपुरा इलाका इंदौर के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विधानसभा के अंतर्गत आता है.

ये भी पढ़ें- Kidney Disease: सर्दियों की इन 3 खराब आदतों से डैमेज होती है किडनी, जानें लक्षण और बचाव

शहर में क्यों आ रहा है गंदा पानी? (Indore News Hindi)

रिपोर्ट्स की मानें तो नर्मदा जल का पानी पिछले कुछ दिनों से बदबूदार और गंदा आ रहा था. इस पर नगर निगम के आयुक्त दिलीप कुमार यादव और मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने घटनास्थल का दौरा किया जिससे पता लगा कि भागीरथपुरा की मेन वॉटर सप्लाई पाइपलाइन में लीकेज हो रही थी. जो इलाका लीकेज वाला था उसके ऊपर ही टॉयलेट भी बना हुआ था. लोगों के घरों में इस कारण गंदा पानी आ रहा था. हालांकि, नई पाइपलाइन बिछाने के लिए टेंडर पास किया जा चुका था लेकिन काम शुरू नहीं हुआ था.

कौन सी बीमारियों से पीड़ित मरीज?

अस्पताल में भर्ती मरीजों को डायरिया, डिहाइड्रेशन, उल्टी और दस्त की समस्या हो रही थी. ये सभी खराब पानी (Contaminated Water) पीने से होने वाली बीमारियां होती हैं. हालांकि, दूषित पानी आने का एक कारण पानी की टंकी का दूषित होना भी माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- अब से Green Tea को चाय कहना अपराध! FSSAI का बड़ा फैसला, जानें क्यों

CM मोहन की सरकार उठा रही इलाज का खर्चा

मुख्यमंत्री मोहन यादव (cm mohan yadav) ने भागीरथ पुर इलाके की ऐसी स्थिति देखते हुए मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही 29 दिसंबर को देर रात मंत्री विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंच मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया की सभी का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. 

ये भी पढ़ें- Fake Milk & Tomato: कहीं दूध तो कहीं मिला नकली टमाटर, बीमारियों का बुलावा है इनका सेवन, जानें पहचान करने के आसान तरीके

ये भी पढ़ें- Heart Attack Causes: ठंड में बढ़ रहा अचानक हार्ट अटैक का खतरा, तीन दिन में 3 मौतें, जानें कारण और शुरुआती संकेत

madhya pradesh news in hindi CM Mohan Yadav Contaminated water Indore News Hindi
Advertisment