Advertisment

Chhattisgarh: आर्म्स रिकवरी केस में NIA की कार्रवाई, अरेस्ट किए प्रतिबंधित CPI (माओवादी) से जुड़े 4 नक्सली

Chhattisgarh News: कांकेर जिले में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई थी, जो सीपीआई (माओवादी) की कुयेमारी एरिया कमेटी के कैडरों के थे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chhattisgarh News

NIA Photograph: (X/@ANI)

Advertisment

Chhattisgarh News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के आर्म्स रिकवरी केस में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आज यानी मंगलवार को चार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. ये सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) से जुड़े हुए थे. सीपीआई (माओवादी) एक आतंकवादी संगठन है. पकड़े गए चारों नकस्ली सीपीआई (माओवादी) के लिए ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के तौर पर काम करते थे. आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.

जरूर पढ़ें: Telangana Factory Fire: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें, छाया धुएं का गुबार

क्या है ये पूरा मामला

एक रिपोर्ट के अनुसार, कांकेर जिले में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई थी, जो सीपीआई (माओवादी) की कुयेमारी एरिया कमेटी के कैडरों के थे. NIA ने एक बयान में कहा, ‘गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीपीआई (माओवादी) नेताओं के कट्टर सहयोगियों के रूप में की गई है.’ पकड़े गए नक्सलियों की पहचान अनीश खान उर्फ ​​अन्नू खान उर्फ ​​अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर के रूप में सामने आई है.

जरूर पढ़ें: Delhi Elections 2025: 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, हाई अलर्ट पर पुलिस, हो रही सख्त चेकिंग

जरूर पढ़ें: Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे

NIA की जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि ये नक्सली सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों को शरण देने से लेकर और उनको रसद सहायता पहुंचाने तक मदद कर रहे थे. इसके अलावा आरोपियों ने नक्सलियों को विस्फोटक और डेटोनेटर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी मुहैया कराई थी. अभी इस मामले में NIA की सख्त जांच जारी है. 

जरूर पढ़ें: UP News: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टरों से जाना सेहत का हाल

जरूर पढ़ें: अमित शाह की JK सुरक्षा हालातों पर हाईलेवल मीटिंग, LG मनोज सिन्हा समेत आलाधिकारी शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

chhattisgarh chhattisgarh-news Chhattisgarh news in hindi NIA naxals chhattisgarh news today
Advertisment
Advertisment
Advertisment