Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे

Helium gas balloon burst: महाकुंभ मेला क्षेत्र में उड़ते ही अचानक से हील‍ियम गैस का गुब्बारा फट गया, जिससे उसमें से निकली गर्म हवा की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maha Kumbh

महाकुंभ (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Helium gas balloon burst: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में एक बार फिर हादसा हो गया है. अब ये हादसा हीलियम गैस से भरे हॉट एयर बैलून के फटने से हुआ है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में यह घटना आज यानी मंगलवार को घटित हुई है. हादसे में छह लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करा दिया है. बता दें कि हाल में महाकुंभ में भगदड़ मचने की वजह से दुखद हादसा हो गया था, जिसमें 30 लोग मारे गए थे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, PM मोदी बोले- '25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकाले', राहुल पर किया ये कटाक्ष

घायलों में दो बच्चे भी शामिल

मिली जानकारी के अनुसार, उड़ते ही अचानक से हील‍ियम गैस का गुब्बारा  फट गया, जिससे उसमें से निकली गर्म हवा की चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य लोग सक्रिय हो गए. वे घायलों की मदद को आगे आए. इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए से उप केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

जरूर पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, लगाया ये आरोप

घायलों में एक की हालत नाजुक

घायलों में एक शख्स की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, में गनीमत ये रही कि बैलून ऊपर उठते ही फट गया, जिसके वजह से नीचे टोकरी में बैठे लोगों को अधिक चोटें नहीं आई हैं. सोचिए अगर ये बैलून ऊपर हवा में फटता तो न जाने क्या होता. ये सोचते ही रूह कांप जाती है. घायलों में एक 50 वर्षीय शख्स भी शामिल है, उनकी पहचान मयंक के रूप में सामने आई है. एक प्राइवेट एजेंसी की ओर से सेक्टर 20 में हॉट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है.

जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद शशि थरूर को दिल्ली कोर्ट से राहत, मानहानि मामले में खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

UP News Maha Kumbh Mela 2025 up news in hindi Maha Kumbh 2025 maha kumbh mela stampede state News in Hindi
      
Advertisment