/newsnation/media/media_files/2025/02/04/7aZC35NyJXmH2qrxuqVj.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (YouTube/@SansandTV)
Parliament Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि देश के लोगों ने उनको 14वीं बार राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है. इसके लिए पीएम मोदी ने देश की जनता का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है और आम लोगों को प्रेरित करता है.’
‘गरीबों को 4 करोड़ घर दिए’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अबतक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं, जिन लोगों ने मुश्किलों भरी जिंदगी जी है, उन्हें ही समझ में आता है कि घर मिलने की क्या कीमत होती है.’ साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले महिलाओं को शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण तकलीफें झेलनी पड़ती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने इस परेशानी को समझा और 12 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया.
'25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला'
PM मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाले हैं. हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है. गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में यह है ही नहीं.'
PM का राहुल गांधी पर कटाक्ष
पीएम ने नेता विपक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन पर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र बोरिंग लगेगा.' पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा मॉडल है 'बचत भी, विकास भी' और 'जनता का पैसा जनता के लिए' है.
'युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे'
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो युवाओं को धोखा दे रही हैं. वे चुनाव के समय भत्ते देने का वादा करती हैं, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं करती हैं. हरियाणा में, देश ने देखा है कि हम कैसे काम करते हैं. हमने नौकरियों का वादा किया और सरकार बनते ही युवाओं को नौकरी मिल गई. हम जो करते हैं, उसका परिणाम है कि हमने हरियाणा में तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की. महाराष्ट्र में भी, हमारे ऐतिहासिक परिणाम आए और हमने यह लोगों के आशीर्वाद से किया.’