Chhattisgarh: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Chhattisgarh News

IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल (फाइल फोटो) Photograph: (X/@crpfindia)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने आज यानी मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट किया है. इस विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है. ये घटना दर्शाती है कि सुरक्षा बलों की तमाम कार्रवाई के बावजूद नक्सली हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: US Canada Tariff Dispute: टैरिफ मुद्दे पर और गहराया यूएस-कनाडा विवाद, अब डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया ये गंभीर आरोप

कहां हुआ ये IED विस्फोट

वहीं, एक अन्य एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नक्सलियों ने ये आईईडी ब्लास्ट पुरंगेल जंगल में किया है. जैसे ही सुरक्षा बल वहां से गुजरे, वैसे ही तेज धमाका हुआ. यह विस्फोट आईईडी के फटने का था, जिसे पहले ही नक्सलियों ने घटनास्थल पर छिपा कर रखा था. जबरदस्त धमाके में सुरक्षा बलों के तीन जवान चपेट में आ गए और गंभीर रूप ये घायल हो गए. 

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video

जरूर पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बजट में तेलंगाना के साथ भेदभाव का लगाया आरोप

जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

नक्सलियों के इस विस्फोट में सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार (42 वर्षीय) और DRG कांस्टेबल विजय कुमार (26) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों को कई चोटें आई हैं. वहीं, एक और जवान घायल हुआ है. बेहतर इलाज के लिए सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. उनको रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र की बताई गई है. मामले में अधिक जानकारी का अभी इंतजार है.

जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां

 

chhattisgarh chhattisgarh-news Dantewada Police Chhattisgarh news in hindi Bijapur blast CRPF IED Blast naxals chhattisgarh news today jawan injured state News in Hindi
      
Advertisment