/newsnation/media/media_files/2025/02/04/SvdLF7XP3LMiWhjmqiks.jpg)
IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल (फाइल फोटो) Photograph: (X/@crpfindia)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने आज यानी मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट किया है. इस विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है. ये घटना दर्शाती है कि सुरक्षा बलों की तमाम कार्रवाई के बावजूद नक्सली हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं.
Chhattisgarh | Three jawans of security forces injured due to an IED blast and injury due to spikes, in Bijapur- Dantewada Border area: Police
— ANI (@ANI) February 4, 2025
कहां हुआ ये IED विस्फोट
वहीं, एक अन्य एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नक्सलियों ने ये आईईडी ब्लास्ट पुरंगेल जंगल में किया है. जैसे ही सुरक्षा बल वहां से गुजरे, वैसे ही तेज धमाका हुआ. यह विस्फोट आईईडी के फटने का था, जिसे पहले ही नक्सलियों ने घटनास्थल पर छिपा कर रखा था. जबरदस्त धमाके में सुरक्षा बलों के तीन जवान चपेट में आ गए और गंभीर रूप ये घायल हो गए.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video
#BREAKING: Naxalites triggered an IED blast in Purangel forest, injuring CRPF jawan Pramod Kumar. He was airlifted for better treatment. The incident occurred in the Kirandul police station area in Dantewada, Chhattisgarh pic.twitter.com/8o3k5ci8tJ
— IANS (@ians_india) February 4, 2025
जरूर पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बजट में तेलंगाना के साथ भेदभाव का लगाया आरोप
जवानों को किया गया एयरलिफ्ट
नक्सलियों के इस विस्फोट में सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार (42 वर्षीय) और DRG कांस्टेबल विजय कुमार (26) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों को कई चोटें आई हैं. वहीं, एक और जवान घायल हुआ है. बेहतर इलाज के लिए सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. उनको रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र की बताई गई है. मामले में अधिक जानकारी का अभी इंतजार है.
#WATCH | Chhattisgarh | Two jawans injured in an IED blast were brought to Shree Narayana Hospital, Raipur. The injured jawans suffered multiple injuries and were identified as DRG Constable Vijay Kumar (26) and CRPF Constable Pramod Kumar (42). One more jawan injured in the… pic.twitter.com/tZ68N7fu5n
— ANI (@ANI) February 4, 2025
जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां