/newsnation/media/media_files/2025/02/02/2ZeGyXEA9aSyjA679bXF.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (Social Media)
US Canada Tariff Dispute: टैरिफ मुद्दे को लेकर अमेरिका-कनाडा के बीच विवाद और गहराया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कनाडा पर गंभीर आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि कनाडा अवैध दवाओं की सप्लाई करता है, जिससे अमेरिका में स्वास्थ्य संकट पैदा हुआ है. ट्रंप का ये बयान टैरिफ मुद्दे पर ट्रूडो के बयान के बाद आया है.
जरूर पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बजट में तेलंगाना के साथ भेदभाव का लगाया आरोप
ट्रंप के कनाडा पर गंभीर आरोप
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार (स्थानीय समय) को कनाडा को लेकर बड़ा बयान दिया. ट्रंप ने कहा कि ओपिओइड जैसे अन्य अवैध दवाओं की सप्लाई में कनाडा केंद्रीय भूमिका निभा रहा है. ट्रंप ने कनाडा ने और भी गंभीर आरोप लगाए. बता दें कि अमेरिका ने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ शुल्क लगाया है, जिसके चलते दोनों देशों के बीच विवाद गहराया हुआ है. कनाडा ही नहीं अमेरिका ने मेक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है.
“Trump writes Canada has played "a central role" in the U.S.'s fentanyl challenges, despite American government data that shows comparatively little of the drug has been seized at the northern border in recent years.”#BoycottUSAhttps://t.co/QP96ORKgFw
— naftelworld 🇺🇦 (@NAFTELWORLD) February 2, 2025
जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां
ट्रूडो ने टैरिफ की कड़ी आलोचना
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अमेरिकी के इस कदम से खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के बात कही. उन्होंने ये भी बताया कि अब ट्रेड वॉर अमेरिकियों को कैसे नुकसान पहुंचाएगा. इस विवाद के बीच आखिरकार कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया. कनाडा के इस कदम का अमेरिका ने विरोध जताया.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video