/newsnation/media/media_files/2025/02/02/b9EzTxUbFRwlZauWNfbn.jpg)
महाकुंभ में पुख्ता इंतजाम Photograph: (X/@PTI_News)
Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. इस विशाल आयोजन के लिए यूपी प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां की हैं. मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ जैसा हादसा न हो इसके लिए इसने यूपी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा, स्वास्थ्य और निगरानी समेत कई अहम बिंदुओं पर प्रशासन ने छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किए हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election के बीच कांग्रेस ने बनाई EAGLE टीम, शामिल किए गए 8 दिग्गज नेता, चुनावों को लेकर करेगी ये काम
अमृत स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब
सोमवार को होने वाले बसंत पंचमी अमृत स्नान को लेकर श्रद्धाओं में जबरदस्त आस्था है. लाखों की तादाद में लोग अभी से संगम तटों पर जाकर कतार में खड़े गए हैं. कल यानी 3 फरवरी को महाकुंभ में बसंत पंचमी 'अमृत स्नान' होगा. इस अद्भुत नजारे का महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक ड्रोन वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह का जनसैलाब अमृत स्नान के लिए उमड़ा हुआ है.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। कल यानी 3 फरवरी को महाकुंभ में बसंत पंचमी 'अमृत स्नान' होगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
(ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/DhTUrPFq3Z
29 जनवरी को हुई थी भगदड़
महाकुंभ में पिछले स्नान के दौरान यानी 29 जनवरी को भगदड़ मच गई थी. इस दुखद हादसे में 30 लोगों की जान चली गई थी. साथ ही 60 लोग घायल हो गए थे. महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभण कुष्ण ने हताहतों को लेकर ये आंकड़े जारी किए थे. अब हादसे से सबक लेते हुए यूपी सरकार सतर्क है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीर्ष अधिकारियों को ‘शून्य त्रुटि’ (Zero Error) के निर्देश के अनुपालन पर जोर दिया.
जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा बलों के जवानों के साथ अधिकारी भी कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे हैं. सभी का ध्यान महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बनाए रखना है.
एक वॉर रूप में बनाया गया है, जहां पूरे मेला क्षेत्र में लगाए गए 2700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखना है.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: “...There are two roads. From one road, devotees come towards Triveni Sangam, and by the other road, they go back outside. We have installed signboards everywhere for public convenience… We have made two arrangements for the parking - in the Mela area… pic.twitter.com/eMMHxlfy0t
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
महाकुंभ 2025 में 3 फरवरी होने वाले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्ग भी निकाला.
पूरे प्रयागराज मंडल के डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 1200 से अधिक मेडिकल स्टाफ महाकुम्भ नगर में पूरी तरह से तैयार हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और 112 हेल्पलाइन एक एक्टिव मोड पर रखा गया है.
जरूर पढ़ें: Budget 2025: महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, बिहार पर बरसीं सौगातें तो संजय राउत ने सरकार को घेरा, कही ये बात