Delhi Election के बीच कांग्रेस ने बनाई EAGLE टीम, शामिल किए गए 8 दिग्गज नेता, चुनावों को लेकर करेगी ये काम

Congress forms EAGLE Team: कांग्रेस ने EAGLE टीम को बनाए जाने की सूचना एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. इस टीम में कांग्रेस के 8 दिग्गज नेता शामिल होंगे.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Elections

राहुल गांधी Photograph: (X/@INCIndia)

Congress forms EAGLE Team: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग में महज 3 दिन ही बचे हैं. चुनाव में कांग्रेस भी अपनी किस्मत आजमा रही है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली में उसका मैजिक चलेगा और एक बार फिर वो सत्ता पर काबिज होने में कायमाब होगी. इस बीच, कांग्रेस ने आज यानी रविवार को एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ऑफ लीडर्स एंड एक्सपर्ट्स (EAGLE) टीम बनाई है. यह टीम देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन हो सकें, इस मकसद के तहत निगरानी करेगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video

EAGLE टीम में कौन-कौन?

कांग्रेस ने EAGLE टीम को बनाए जाने की सूचना एक नोटिफिकेशन के जरिए दी है. इस टीम में कांग्रेस के 8 दिग्गज नेता शामिल होंगे. अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राउत और चल्ला वमशी चंद रेड्डी को इस टीम में जगह दी गई है. टीम के सदस्यों का काम देश में चुनाव आयोग की ओर से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन की निगरानी करना होगा.

जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां

जरूर पढ़ें: Budget 2025: महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, बिहार पर बरसीं सौगातें तो संजय राउत ने सरकार को घेरा, कही ये बात

EAGLE टीम का क्या होगा काम

कांग्रेस ने EAGLE टीम को लेकर बताया कि यह टीम सबसे पहले महाराष्ट्र वोटिंग लिस्ट में हेराफेरी के मुद्दे को उठाएगी. टीम इस मसले की जांच कर एक विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेगी. महाराष्ट्र ही नहीं EAGLE टीम अन्य राज्यों में पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगी. साथ ही दिल्ली समेत आगामी चुनावों में फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी रखेगी.

जरूर पढ़ें: UP News: एक्टर आलोक नाथ-श्रेयस तलपड़े समेत 7 लोगों पर FIR, करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का लगा आरोप

 

Delhi election India News in Hindi national hindi news congress elections Latest India news in Hindi
      
Advertisment