/newsnation/media/media_files/2025/02/02/7qDzPBsavBLbywIlwQ4F.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन Photograph: (X/@PTI_News)
Congress Protest in Hyderabad: बजट 2025 को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज यानी रविवार को हैदराबाद में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी वर्कर्स ने ये प्रदर्शन अंबेडकर प्रतिमा के सामने किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बजट 2025 में तेलंगाना के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया.
लहराए काले झंडे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजट 2025 को लेकर अपना विरोध जताने के लिए काले झंडे लहराए. इस दौरान उनके हाथ में काले रंग के बैनर भी दिखे जिन पर सरकार के खिलाफ कुछ संदेश लिए गए हुए थे.
जरूर पढ़ें: Sonbhadra Road Rage Shooting: खड़े पिकअप ट्रक से टकराई कार, फिर चलीं अंधाधुंध गोलियां
VIDEO | Congress workers held a protest at Ambedkar Statue in Hyderabad earlier today against BJP-led central government alleging discrimination against Telangana in Union Budget 2025. #BudgetSessionWithPTI#Budget2025WithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/W4RPGg0IWO
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: 25Kg का IED मिलने से हड़कंप, बम डिस्पोडल स्क्वाड ने किया नष्ट, पुलिस ने जारी किया Video
इस प्रोटेस्ट में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस दौरान पार्टी के झंडे लहराए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने बजट 2025 में तेलंगाना के लिए कुछ ऐलान नहीं किया.
कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा
वहीं, बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सरकार को घेरा.
एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है - नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 1, 2025
पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने Middle Class से ₹54.18 लाख करोड़ का Income Tax वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो exemption दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में… pic.twitter.com/ONgQElyCB0