/newsnation/media/media_files/2025/02/04/28xiUtAsb9quuvVNm8Wc.jpg)
मीटिंग करते हुए अमित शाह Photograph: (X/@PTI_News)
Amit Shah Chairs JK Security Review Meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालातों पर हाईलेवल मीटिंग की. यह बैठक संसद भवन परिसर में आयोजित हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ जनरल उपेद्र द्विवेदी समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर पर इस सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की. आइए जानते हैं कि मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा हुई.
VIDEO | Delhi: Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) chairs high-level security review meeting on Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9HHhK7ZHkh
किन-किन मुद्दों पर चर्चा
एक रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा मामलों पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में घाटी में सुरक्षा समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मीटिंग के दौैरान, जम्मू-कश्मीर में अभी जो सुरक्षा के हालात हैं, उनको लेकर विस्तार से चर्चा हुई. जिनमें घाटी में सिक्योरिटी ग्रिड किस तरह से काम कर रही है, कहां-कहां और सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है और आतंक गतिविधियों से कैसे निपटा जाए ये अहम मुद्दे प्रमुखता से शामिल रहे.
जरूर पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, लगाया ये आरोप
सुरक्षा समीक्षा का भी आकलन
गृहमंत्री अमित शाह ने मीटिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालातों की भी समीक्षा की. उन्होंने घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन (Anti Terror Operations) की सफलताओं का भी आंकलन किया. ऐसी कयासें लगाई जा रही हैं कि मीटिंग में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को और सख्त किए जाने को लेकर कई अहम फैसले भी लिए गए होंगे. बता दें कि मीटिंग में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे.
VIDEO | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha arrives at Parliament to attend J&K security review meeting. The high-level meeting will be chaired by Union Home Minister Amit Shah.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5fBVawvs2x
जरूर पढ़ें:कांग्रेस सांसद शशि थरूर को दिल्ली कोर्ट से राहत, मानहानि मामले में खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला