Telangana Factory Fire: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें, छाया धुएं का गुबार

Telangana News: यह घटना सिकंदराबाद के चेरलापल्ली इंडस्ट्रियल एरिया में आज यानी मंगलवार देर रात घटित हुई है. कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Telanagana News

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग Photograph: (X/@PTI_News)

Telangana Chemical Factory Fire: तेलंगाना में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री में से कई फीट ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठीं. उसके चारों ओर धुएं का गुबार भी छा गया था. इसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सिकंदराबाद के चेरलापल्ली इंडस्ट्रियल एरिया में आज यानी मंगलवार देर रात घटित हुई है. फैक्ट्री में आग कुछ ही देर में इतनी भीषण लगी कि पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Elections 2025: 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, हाई अलर्ट पर पुलिस, हो रही सख्त चेकिंग

यहां देखें- फैक्ट्री में लगी आग का वीडियो

जरूर पढ़ें: Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे

फैक्ट्री के अंदर रखे बैरल फट गए

फैक्ट्री में लगी आग काफी भयावह थी. यह सामने आए वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. फैक्ट्री में रखे केमिकल के बैरल फटने से आग ने और भयानक रूप ले लिया. फैक्ट्री में आग लगने से पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. आलम ऐसा था कि धुएं के चलते लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत महसूस हो रही थी. इसके बाद देखते ही देखते आग बगल की महालक्ष्मी रबर कंपनी तक फैल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

जरूर पढ़ें: UP News: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टरों से जाना सेहत का हाल

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

हादसे को लेकर गमीनत यह रही है कि खबर लिखे जाने तक किसी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेडकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता पाई. आग का पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, फैक्ट्री में से अभी भी धुआं निकल रहा है. फैक्ट्री में आग लगने के वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है.

जरूर पढ़ें: अमित शाह की JK सुरक्षा हालातों पर हाईलेवल मीटिंग, LG मनोज सिन्हा समेत आलाधिकारी शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Telangana News Chemical Factory telangana state News in Hindi Fire Telangana news in hindi
      
Advertisment