UP News: रामलला के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में एडमिट हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को उनको देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. हॉस्पिटल में सीएम योगी ने डॉक्टरों से महंत सत्येंद्र दास की सेहत के बारे में जाना. बता दें कि महंत सत्येंद्र दास लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती हैं. वे 85 वर्षीय है. उनको ब्रेन हेमरेज होने और अन्य आयु संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जरूर पढ़ें: अमित शाह की JK सुरक्षा हालातों पर हाईलेवल मीटिंग, LG मनोज सिन्हा समेत आलाधिकारी शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
CM को डॉक्टरों ने दी जानकारी
सीएम योगी को डॉक्टरों ने महंत की सेहत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान अस्पताल में मौजूद महंत सत्येंद्र दास के परिजनों से भी बातचीत की. वहीं, एक डॉक्टर ने महंत सत्येंद्र दास को सीएम योगी के आने के बारे में कुछ जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन सीएम योगी ने उनको ऐसा करने से रोक दिया. इस दौरे का एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे
जरूर पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, बीजेपी सांसद ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, लगाया ये आरोप
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हाल ही में अचानक से तबीयत खराब हो गई. उनको सांस लेने में कठिनाई महसूस होने के चलते आनन-फानन में पहले श्री राम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बाद में, बेहतर इलाज के लिए उनको ट्रॉमा सेंटर और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया. अचानक से महंत सतेंद्र दास की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है. बता दें कि महंत सत्येंद्र दास को राम मंदिर निर्माण के आरंभ से ही मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था.
जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट