/newsnation/media/media_files/2025/02/04/aDRmAWeHwSduswRTEG4u.jpg)
वाहनों जांच करती पुलिस Photograph: (@/PTI_News)
Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग को अब पर कुछ ही घंटे बचे हैं. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, वोटिंग से पहले दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है. पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चौक-चौराहों पर सख्त चेकिंग की जा रही है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी यूपी पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Security forces carried out a flag march in the Shahpur Jat village under PS Hauz Khas area pic.twitter.com/w8gafiB9yw
— ANI (@ANI) February 4, 2025
जरूर पढ़ें: UP News: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टरों से जाना सेहत का हाल
दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी राजधानी में सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखे हुए हैं. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कल (5 फरवरी) की मतदान की तैयारियों को लेकर अहम जानकारी दी. डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने कहा, ‘हमने चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.’
छावनी में तब्दील दिल्ली
दिल्ली में इस समय सुरक्षा के इंतजाम ऐसे हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. दिल्ली के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा जवान तैनात दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गई हो. डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने आगे बताया कि पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस और दूसरे राज्यों से 500 होमगार्ड, 13 सीएपीएफ कंपनियां एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, बॉर्डर पिकेट, क्यूआरटी और स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में लगी हैं.’
जरूर पढ़ें: Helium gas balloon burst: महाकुंभ में अब हीलियम गैस भरा हॉट एयर बैलून फटने से हादसा, 6 लोग झुलसे
VIDEO | Delhi Elections 2025: On preparations for tomorrow's polling, DCP East Abhishek Dhania says, "We have made robust arrangements for the elections. Nearly 2,500 personnel are deployed in different parts of East Delhi. Other than this, there are 500 Home Guards from Delhi… pic.twitter.com/Yh5zkgiZho
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
नोएडा में भी सघन चेकिंग
दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर वाहन जांच अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस नोएडा के विभिन्न इलाकों में चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों और व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है.
VIDEO | Delhi Polls 2025: Noida Police conducts vehicle checking drive at Delhi borders ahead of Assembly polls in the national capital.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#DelhiElectionsWithPTI#DelhiElections2025pic.twitter.com/tFqjxsaMKw