Advertisment

गर्मी से परेशान RCB का स्टार खिलाड़ी, बोली ये बड़ी बात

आईपीएल के लिए सभी टीम तैयार हो रही है जबकि विराट कोहली की आरसीबी इस बार प्रैक्टिस के साथ साथ गर्मी से बचने के लिए पूल पार्टी का सहारा ले रही है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Royal Challengers Bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल (IPL) के लिए सभी टीम तैयार हो रही है जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी इस बार प्रैक्टिस के साथ साथ गर्मी से बचने के लिए पूल पार्टी का सहारा ले रही है. आईपीएल यूएई (UAE) में 19 सितंबर से होने वाला है लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यहां गर्मी की है. रेगिस्तान होने के कारण यूएई का ताममान काफी गर्म रहता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने गर्मी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 VIDEO : CSK की नई जर्सी में एमएस धोनी डांस करते आए नजर

दक्षिण अफ्रीका के स्टार एबी डिविलियर्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूएई के गर्म और उमस भरे मौसम के अनुकूल ढलने की होगी. अधिकांश मैच रात में खेले जायेंगे लेकिन हालात फिर भी चुनौतीपूर्ण होंगे. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर डाले गए एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं इस तरह के मौसम का आदी नहीं हूं, बहुत गर्मी है. मुझे चेन्नई में जुलाई में खेला गया टेस्ट मैच याद आ गया जिसमें वीरू ने 300 रन बनाये थे. तब भी ऐसी ही गर्मी थी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : फिर संकट में फंसी धोनी की CSK, ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव

डिविलियर्स ने कहा कि उतनी ही उमस भी है, रात के दस बजे भी. इसका बहुत फर्क पड़ेगा और आपको आखिरी पांच ओवर के लिये ऊर्जा बचाकर रखनी होगी. डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें भारत में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की कमी खलेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि हम सभी को खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है, खासकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दर्शक हौसला बढ़ाते हैं तो मंजर ही अलग होता है. डिवीलियर्स ने कहा कि उन्हें जरूर उनकी कमी खलने वाली है.

ये भी पढ़ें: IPL को लेकर पूर्व CSK के खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, चेन्नई और मुंबई नहीं बल्कि इस टीम को बताया चैंपियन

डिविलियर्स ने कहा कि हर खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटकर खुश है. उन्होंने कहा सभी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं. वे नई ऊर्जा लेकर आये हैं और बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी. विराट कोहली की आरसीबी के लिए डिविलियर्स काफी लंबे सयम से खेल रहे हैं लेकिन अभी वो भी अपने प्रदर्शन से टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं. विराट कोहली के साथ साथ एबी डिविलियर्स के ऊपर भी इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भार होगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले जान लीजिए सभी आठों टीमों के कप्‍तानी रिकार्ड

विराट कोहली 2011 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उन्होंने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी फाइनल तक जरूर पहुंची थी लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई थी. इसके बावजूद मैनेजमेंट का भरोसा विराट कोहली पर कायम है और वो लगातार टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL से पहले विराट कोहली की पूल पार्टी

इससे पहले आईपीएल में अब तक 154 मैच खेल चुके डिविलियर्स ने कहा था कि टीम इस साल एक अलग तरह से महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार एक अलग अहसास है. हमारे पास हर जगह बैक अप है. विराट और कोच सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं. हमारे पास प्रत्येक विभाग में एक विकल्प है. आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत साल 2016 की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाज के खिलाफ करने वाली है.

21 सितंबर : आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : दुबई
24 सितंबर : आरसीबी बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब : दुबई
28 सितंबर : आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस : दुबई
3 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स : अबु धाबी
5 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स : दुबई
10 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : दुबई
12 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : शारजाह
15 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब : शारजाह
17 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स : दुबई
21 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स : अबु धाबी
25 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : दुबई
28 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस : अबु धाबी
31 अक्‍टूबर : आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : शारजाह
2 नवंबर : आरसीबी बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स : अबु धाबी

Source : Bhasha/News Nation Bureau

ipl-2020 royal-challengers-bangalore
Advertisment
Advertisment
Advertisment