/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/16/dream-11-schedule-77-95.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल (IPL) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है जिसके बाद से काफी सारे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का किंग कौन होने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट को अभी तक सबसे ज्यादा चार बार रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने जीता है जबकि तीन बार इसको महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने नाम किया है. अब न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और चेन्नई सुपरकिंग्स के खेले चुके स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) ने भविष्यवामी की है और बताया है कि इस बार कौनसी टीम टॉप पर रहने वाली है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 VIDEO : CSK की नई जर्सी में एमएस धोनी डांस करते आए नजर
19 सितंबर को आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स के होने वाला है. 53 दिनों के इस रोमांच से पहले कुछ दिग्गज अपनी विजेता बता चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 10 नवंबर को होने वाला है लेकिन उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाडी स्कॉट स्टाइरिस ने बताया है कि दिल्ली कैपिटल्स को विजेता बताया है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : फिर संकट में फंसी धोनी की CSK, ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव
स्कॉट स्टाइरिस ने सोशल मीडियो पर भविष्यवाणी कर कहा है कि विजेता बतना इस वक्त मुश्किल हैं लेकिन वो दिल्ली कैपिटल्स को टॉप रख रहे हैं, उसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स, साल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद, उसके बाद विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, फिर किंग्स इलेवन पंजाब अंत में राजस्थान रॉयल्स को जगह दी है.
The Way too early @IPL power rankings for 2020
1) @DelhiCapitals
2) @mipaltan
3) @KKRiders
4) @ChennaiIPL
5)@SunRisers
6) @RCBTweets
7)@lionsdenkxip
8) @rajasthanroyalsThoughts ?
— Scott Styris (@scottbstyris) September 14, 2020
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले 13 सीजन से एक बार भी खिताब नहीं जीता है और इस बार दिल्ली की कोशिश होगी कि वो आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करें. दिल्ली के पास भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ियों का भरमार है. अगर स्कॉट स्टाइरिस की भविष्यवाणी सही साबित होती है टॉप चार में दिल्ली के साथ मुंबई इंडियंस, दो बार की चैंपियन कोलकाता और चेन्नई का रहता तय है. हालांकि ये स्कॉट स्टाइरिस के अपने विचार है और आईपीएल शुरु होने में कुछ दिन का वक्त बचा है. अब देखना होगा कि 19 सितंबर चलने वाले क्रिकेट के इस रोमांच का अंत 10 नवंबर को किन टीमों के साथ होने वाला है.
Source : Sports Desk