गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन
शिवराज सिंह चौहान ने दिशा की बैठक में लिया हिस्सा, अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
एआईआईए का राष्ट्रीय सेमिनार, आयुर्वेदिक सर्जरी के नए रुझानों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश: जबलपुर से 101 कांवड़ियों ने बैजनाथ धाम के लिए किया प्रस्थान, 36 वर्षों से बना हुआ है आस्था का क्रम
हिमाचल प्रदेश: पेंशन न मिलने पर पथ परिवहन पेंशनर्स का फूटा गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी
'मिसिंग लिंक परियोजना' से मुंबई-पुणे के बीच की दूरी कम होगी: देवेंद्र फडणवीस
भारत 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर विचार करने को तैयार : पीपी चौधरी (आईएएनएस साक्षात्कार)
उत्‍तर प्रदेश : धर्मांतरण कर युवक ने किया निकाह, मिठाई बांटने पर हुआ खुलासा, शिकायत दर्ज
कांग्रेस ने सनातन धर्म को नष्ट करने का किया काम : जोराराम कुमावत

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर जरूर झूलें झूला, साइंटिफिक फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

सावन में झूला झूलने के पीछे कुछ मान्यताएं हैं. माना जाता है कि सबसे पहले भगवान कृष्ण ने राधा रानी को सावन में ही झूला झुलाया था. इए जानते हैं इनके बारे में.

सावन में झूला झूलने के पीछे कुछ मान्यताएं हैं. माना जाता है कि सबसे पहले भगवान कृष्ण ने राधा रानी को सावन में ही झूला झुलाया था. इए जानते हैं इनके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Hariyali Teej

Hariyali Teej 2024: सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत खास और पवित्र माना जाता है. सावन का महीना, न केवल वर्षा ऋतु के आगमन को दर्शाता है, बल्कि यह भक्ति, आध्यात्मिकता और उत्सवों का महीना भी होता है. सावन के महीने में झूला डालने और झूलने की भी एक महत्वपूर्ण परंपरा है. सावन में झूला झूलने के पीछे कुछ मान्यताएं हैं. माना जाता है कि सबसे पहले भगवान कृष्ण ने राधा रानी को सावन में ही झूला झुलाया था. तभी से सावन में झूला झूलने की परंपरा चलती आ रही है. झूला झूलना पवित्रता का भी प्रतीक माना जाता है. झूला झूलना मानसून ऋतु के आगमन का उत्सव भी माना जाता है. इसके साथ ही इसके साइंटिफिक फायदे भी बहुत हैं आइए जानते हैं इनके बारे में. 

Advertisment

दिमाग की होती एक्सरसाइज

झूला झूलना हमारे दिमाग के लिए एक एक्सरसाइज की तरह काम करता है. इस दौरान हम अपने मसल्स, पैर, हाथ और अपने शरीर के निचले भाग का पूरा इस्तेमाल करते हैं जिससे शरीर एक्टिव रहता है.

बर्न होता फैट

झूला झूलने के दौरान तमाम मांसपेशियों में जमा फैट भी बर्न होता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. तो, इन तमाम कारणों से इस हरियाली तीज आपको बिना अपनी उम्र देखे झूला झूलना चाहिए.

मूड बूस्टर

झूला झूलने से आपके मन में जो खुशी और उमंग होती है यही, आपके कार्टिसोल हार्मोन को कम करने का काम करता है. ये मूड बूस्टर की तरह है जो आपके मन को खुश कर देता है.

हैप्पी हार्मोन्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा 

इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है. सेरोटोनिन को भी बढ़ाता है जिससे नींद बेहतर होती है. इस प्रकार से ये आपकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

फोकस को बढ़ाता

झूला झूलना फोकस को बढ़ाता देता है. दिमाग को अलर्ट करने में मदद करता है. इससे होता ये है कि आपके दिमाग का कुछ हिस्सा जिसका कम इस्तेमाल होता वो एक्टिवेट हो जाता है. 

ब्रेन की न्यूरल गतिविधियां तेज

इसके अलावा ये आपके ब्रेन की न्यूरल गतिविधियों को तेज करता है और फिर तमाम नसों के लिए एक्सरसाइज बन जाता है.

यह भी पढ़ें: पति की लंबी उम्र के लिए हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार में इन 5 चीजों को जरूर करें शामिल

sawan hariyali teej 2024 swing on Hariyali Teej
      
Advertisment