Love Bite से प्यार जताने वाले हो जाएं सावधान, प्यार की निशानी से जा सकती है जान

लव बाइट को हिक्की के नाम से भी जाना जाता है. इसे प्यार जताने का एक तरीका माना जाता है, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. आइए आपको बताते है.

लव बाइट को हिक्की के नाम से भी जाना जाता है. इसे प्यार जताने का एक तरीका माना जाता है, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Love Bite

Love Bite Photograph: (social media)

प्यार और रोमांस के इजहार में लव बाइट या हिक्की का चलन आम हो गया है. गर्दन पर बना यह निशान लोगों को अट्रैक्टिव लगता है. यह शरीर पर पड़ा एक निशान नहीं होता है बल्कि उस पल की याद भी होता है जब भावनाएं शब्दों से आगे बढ़ जाती हैं. लेकिन यह आपकी जान का कितना बड़ा दुश्मन है यह बात शायद आप नहीं जानते है. आइए आपको बताते है.

Advertisment

लव बाइट

लव बाइट आपकी त्वचा पर गहरे लाल या बैंगनी रंग का निशान होता है जो तेजी से 20 या 30 सेकंड तक स्किन को चूसने या काटने के कारण हो सकता है. यह वह निशान है जो खून के जमने के कारण होता है. दरअसल, जब आपका पार्टनर आपकी त्वचा को तेजी से चूसता या काटता है तो दबाव के कारण सतह के नीचे छोटी ब्लड वेसिल्स टूट जाती हैं. इन टूटी हुई ब्लड वेसिल्स पेटीचिया नामक खून के छोटे-छोटे धब्बे छोड़ती हैं जो सतह पर आकर लाल, नीले या बैंगनी निशान छोड़ देती हैं. 

नर्व्स सेल्स पर असर

डॉक्टर के मुताबिक, हिक्की से गर्दन के किनारे पर नर्व्स सेल्स का ग्रुप होता है, इसलिए जब भी कोई लव बाइट करता है तो ये नर्व्स सेल्स एक्टिवेट हो जाते हैं और सेल्स तंत्रिका कोशिकाएं दिल से जुड़ी होती हैं. जिसकी वजह से दिल की गति कम करने या ब्लड प्रेशर कम करने की प्रवृत्ति होती है. 

स्ट्रोक का खतरा

अगर हिक्की बहुत जोर से और लंबे समय तक दी गई हो, तो यह  शरीर के उस हिस्से में, खासकर गर्दन के पास, खून का थक्का जमने का कारण बन सकती है. दुर्लभ मामलों में, यह खून का थक्का टूटकर दिमाग तक पहुच सकता है और स्ट्रोक का कारण बन सकता है. 

नसें टूटना 

लव बाइट से खून की नसें टूटने के कारण त्वचा नीली या बैंगनी पड़ जाती है और हल्की सूजन भी आ सकती है. 

बैक्टीरिया 

अगर स्किन कट जाए तो बैक्टीरिया अंदर जा सकते हैं और इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं. ऐसा तब होता है जब हिक्की देने वाला इंसान दांतों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल  करें.

वायरस के कारण 

अगर हिक्की देने वाला इंसान मुंह में कोल्ड सोर (हर्पीस वायरस के कारण होने वाले छाले) हों, तो यह वायरस हिक्की के माध्यम से दूसरे इंसान की त्वचा पर फैल सकता है. 

दर्द 

ज्यादातर लव बाइट्स दर्दनाक नहीं होतीं, लेकिन कुछ लोगों को उस जगह पर हल्का दर्द, खुजली या संवेदनशीलता महसूस हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi stroke amazing health tips Love Bite love bite side effects hickey
      
Advertisment