/newsnation/media/media_files/2025/07/12/deepika-padukone-2025-07-12-19-42-48.jpg)
Deepika Padukone Photograph: (Instagram)
इन दिनों लोग कॉर्पोरेट लाइफ में लोगों की आठ से नौ घंटे की शिफ्ट होती है. जिसमें उन्हें अपने लिए टाइम नहीं मिलता है. लेकिन हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इस बारे में कुछ बातें शेयर की है. दरअसल, एक्ट्रेस ने जब 'स्पिरिट' छोड़ी थी. जिसमें उनकी कुछ शर्ते थी. जिसमें आठ घंटे की शिफ्ट टाइमिंग और तगड़ी फीस जैसी बातें शामिल है. इसके बाद की लोगों ने उनका साथ दिया. इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस ने शेयर की सेल्फी
एक्ट्रेस ने अपनी सेल्फी शेयर की है. जिसमें वह फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा- मेरे लिए सेल्फ केयर का मतलब है रोजमर्रा की ऐसी छोटी- छोटी रस्में अपनाना, जो कि खुशियां लेकर आएं. हम सेल्फ केयर मंथ मना रहे हैं. तो क्या आप अपने लिए भी कुछ फुरसत के पल निकालने के बारे में सोच रहे हैं.
पति के जन्मदिन पर नहीं दिया रिएक्शन
दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव हैं. हाल ही में अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह के जन्मदिन और उनकी आगामी फिल्म 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक पर भी उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन, आज शनिवार को जरूर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सेल्फ केयर मंथ में खुद की देखभाल करने का तरीका बताया है.
दीपिका का काम
दीपिका के काम की बात करें तो वह निर्देशक एटली की अगली फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है और अस्थाई तौर पर इसे ‘AA22XA6’ कहा जा रहा है. बीते दिनों मेकर्स ने एक एनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया था. जिसमें दीपिका पादुकोण को तलवारबाजी करते देखा जा रहा था. वहीं, अल्लू अर्जुन उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में बता रहे थे.
ये भी पढ़ें- डायबिटीज के बारे में ये चीजें हर किसी को पता होनी चाहिए, आप भी जान लें
ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन में मायके क्यों जाती है महिलाएं? जानिए इसके पीछे की वजह
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.