'लक्ष्मी' से हटकर पहचान बनानी थी जरूरी, ऐश्वर्या खरे ने बताई 'छोरियां चली गांव' का हिस्सा बनने की वजह
दिल्ली जल बोर्ड की नई जल नीति: जल और सीवेज सेवाएं होंगी निजी ऑपरेटरों के हवाले, 24x7 सप्लाई का लक्ष्य
एलएटी एयरोस्पेस ने नहीं खरीदा कोई प्राइवेट जेट, हम विमान खरीदने के व्यवसाय में नहीं : दीपिंदर गोयल
'मैं सड़क पर नंगी नहीं चल रही थी', इस एक्ट्रेस ने लोगों पर निकाली अपनी भड़ास, सरेआम कह डाली ये बात
Train Cancel: रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, ट्रैवल करने से पहले देखें लिस्ट
दीपिका कक्कड़ की ननद के साथ हुआ स्कैम, सबा ने वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी मदद
फिल्म इंडस्ट्री को अपने स्टंट कलाकारों को सपोर्ट करने की जरूरत है : डेलना डेविस
Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में कुछ ऐसा हुआ, फैंस को होने लगी है वैभव सूर्यवंशी की चिंता, बोले-'दूसरा पृथ्वी शॉ ना बन जाए'
सिरकटे सांप ने कर डाली ऐसी हरकत, वायरल वीडियो देख नहीं होगा यकीन

जबलपुर में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद तिरंगा रैली : जीतू पटवारी

जबलपुर में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद तिरंगा रैली : जीतू पटवारी

जबलपुर में 31 मई को कांग्रेस की जय हिंद तिरंगा रैली : जीतू पटवारी

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 21 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस जय हिंद तिरंगा रैली निकाल रही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह रैली 31 मई को होने जा रही है।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी पूरे देश में रैली निकाल रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जबलपुर में जय हिंद तिरंगा रैली 31 मई को निकाली जाएगी, जिसमें राज्य के तमाम प्रमुख नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। सेना का राज्य में मुख्यालय जबलपुर है, इसलिए जबलपुर का चयन किया गया है। वहां पर कई प्रमुख नेता आने वाले हैं और सेना के सम्मान में अपना समर्पण भाव व्यक्त करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के 31 मई को भोपाल आगमन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना को लेकर तीन नेताओं ने जो बयान दिए हैं, उसका जवाब उन्हें भोपाल में देना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा है कि हमले से पहले भारत ने सूचना पाकिस्तान को दे दी थी। यह वाकई में देशभक्त लोगों के साथ धोखा है। वहीं, मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों ने सेना का अपमान किया है। महिला सैन्य अधिकारी पर अनर्गल टिप्पणी की गई है।

कांग्रेस की ओर से किए जा रहे सवालों का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था ऐसी है, जहां सवाल-जवाब जरूरी है। पत्रकार नेताओं से सवाल करते हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार से सवाल करता है। सरकार को पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए। परिवार में भी यही परंपरा है कि अगर बेटा पिता से सवाल करे, तो उसे भी जवाब देना पड़ता है।

उन्होंने मध्य प्रदेश में सांप घोटाला होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक जिले में सर्पदंश पर 11 करोड़ रुपए निकाले गए, क्योंकि राज्य में एक बार सर्पदंश पर व्यक्ति को चार लाख रुपए देने का प्रावधान है। राज्य में एक ऐसा मामला आया है, जहां एक व्यक्ति को 38 बार सांप ने काटा और चार लाख दिए गए। इस तरह 11 करोड़ का घोटाला हुआ है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment