Actress Anger On These People: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ साल 2010 में ‘वीर’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. ऐसे में अब उन्होंने अब हाल ही में अपने करियर को लेकर काफी भावुक और बेबाक बयान देती नजर आईं. ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘1921’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं जरीन ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों, पैपाराजी कल्चर, और इंडस्ट्री में चल रहे डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर खुलकर बात की. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कहा?
'कटरीना जैसी दिखने की सजा मिली'
जरीन खान ने बताया कि कैसे उनके करियर को कटरीना कैफ से मिलते-जुलते चेहरे के कारण नुकसान पहुंचा. एक्ट्रेस ने इसे लेकर कहा, 'उन्होंने निकाल कर छाप दिया कि देखो ये 'वीर' की लड़की है और ये दिखती है कटरीना जैसी. फिर काम के मौके कम होने लगे. ये सोच बन गई कि सलमान तो हर बार किसी और जैसी दिखने वाली लड़की को लेकर आता है.' वहीं उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री के बड़े नाम उनके मैसेज का जवाब तक नहीं देते थे, और उन्हें किसी मीटिंग के लायक भी नहीं समझा जाता था.
पैप कल्चर और ट्रोलिंग पर जरीन ने कही ये बात
जरीन खान ने पैपराजी कल्चर पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'आजकल एयरपोर्ट पर लोग लगभग नंगे हो जा रहे हैं. छोटी स्कर्ट पहनकर लोग कैमरे के सामने खुद को एडजस्ट कर रहे हैं. और यही लोग मुझे जज करते हैं कि मैंने 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्म की थी. लेकिन वो भूल जाते हैं कि वो एक किरदार था. मैं सड़क पर नंगी नहीं चल रही थी.' उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उर्फी जावेद और खुशी मुखर्जी जैसे सेलेब्स की ओर इशारा करते हुए सोशल मीडिया पर न्यूडिटी के बढ़ते ट्रेंड पर नाराजगी जताई.
'जिनको हिंदी नहीं आती उन्हें बड़ी फिल्में मिल रही हैं'
जरीन खान ने बताया कि कैसे उन्हें अच्छी हिंदी बोलने के बावजूद काम नहीं मिला, जबकि कुछ ऐसे एक्टर्स जिन्हें हिंदी बोलनी भी नहीं आती, वो आज बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं खुश थी कि मेरा नाम कटरीना कैफ के साथ लिया जा रहा है, लेकिन लोगों ने यह देखना ही बंद कर दिया कि मैं खुद क्या कर सकती हूं.'
'प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करने वाले भी सम्मानित हो रहे हैं'
इसके अलावा जरीन खान ने मीडिया की अश्लील कवरेज पर बात करते हुए कहा, 'अब तो कैमरे शरीर के ऐसे हिस्सों पर जूम करते हैं, जिन्हें हम शर्म का गहना मानते हैं. फिर भी इन्हें कोई टोकता नहीं है. उल्टा वही लोग सेलेब बन जाते हैं.' वहीं जरीन ने इस बात पर भी दुख जताया कि इंडस्ट्री में मानसिक स्वास्थ्य पर तब ही चर्चा होती है, जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है. उन्होंने कहा, 'जब कोई कुछ कर लेता है, तो सब सांत्वना देने चले आते हैं, लेकिन जब उसे मदद की जरूरत होती है, तब कोई साथ नहीं देता.'
ये भी पढ़ें: Dheeraj Kumar Funeral: फूलों से सजी एंबुलेंस में धीरज कुमार की अंतिम विदाई, परिवार वालों ने नम आंखों से किया विदा