Dheeraj Kumar Funeral: फूलों से सजी एंबुलेंस में धीरज कुमार की अंतिम विदाई, परिवार वालों ने नम आंखों से किया विदा

Dheeraj Kumar Funeral: धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

Dheeraj Kumar Funeral: धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dheeraj kumar (1)

Dheeraj Kumar Last Rites Photograph: (Instagram @instantbollywood)

Dheeraj Kumar Funeral: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे.  एक्टर निमोनिया से जूझ रहे थे और उनका 79 साल की उम्र में निधन (Dheeraj Kumar Death) हो गया.  वहीं, आज मुंबई में धीरज कुमार का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.  सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें से एक में फूलों से सजी एंबुलेंस दिखाई दे रही है. इसके साथ ही एंबुलेंस के ऊपर धीरज कुमार की बड़ी सी फोटो भी लगी है.

परिवार ने नम आंखों से किया विदा

Advertisment

धीरज कुमार का निधन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ था, जहां से उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में लाया गया. वहीं एक वीडियो में उनके पार्थिव शरीर की झलक देखने को मिल रही है. जिसमें उनके परिवार वाले और मनोरंजन जगत से कुछ लोगों ने एक्टर के अंतिम दर्शन किए.  इस दौरान एक्टर के परिवार के लोग काफी इमोशनल नजर आए. मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर  एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये सेलेब्स

धीरज कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 3-4 दिन पहले ही उन्होंने धीरज कुमार से बात की थी. धीरज कुमार के करियर की बात करे तो उन्हें रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति और हीरा पन्ना जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया है. धीरज कुमार ने 1970 से 1984 के बीच 21 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. बाद में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ शुरू की और टीवी पर अदालत, कहां गए वो लोग, मिले, मायका जैसे 35 से ज्यादा शो को प्रोड्यूस किया.

ये भी पढ़ें-  36 साल तक एक कमरे में कैद रही ये एक्ट्रेस, कपड़े से ढके रहती थीं चेहरा, मौत के बाद भी नहीं दिखी झलक

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dheeraj kumar funeral Actor and producer Dheeraj Kumar dheeraj kumar passed away dheeraj kumar death
Advertisment