सिरकटे सांप ने कर डाली ऐसी हरकत, वायरल वीडियो देख नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों के लिए हैरानी की वजह बना हुआ है. दरअसल ये सांप अपना सिर कटने के बाद भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. देखिए वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों के लिए हैरानी की वजह बना हुआ है. दरअसल ये सांप अपना सिर कटने के बाद भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. देखिए वायरल वीडियो

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Head Cut Snake Video Viral

Snake Video Viral: सांप जहरीले जीवों की एक ऐसी प्रजाति जिसका नाम लेने से भी कई लोग डर जाते हैं. लेकिन इन सांपों से डरने की और भी कई तरह की वजह होती हैं. दरअसल ये जीव दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से तो है ही साथ ही ये दो टुकड़े होने के बाद भी आपके लिए जानलेवा है. जी हां सिरकटे सांप के आतंक के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. आमतौर पर सांप अपने शिकार को मारने के लिए अपना मुंह लगभग 90 डिग्री तक खोल लेता है. लेकिन जब तक इंसान समझ पाए वो अपना शिकार कर लेता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं. ये वीडियो एक सिर कटे सांप का है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सिरकटा सांप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों के लिए हैरानी की वजह बना हुआ है. दरअसल ये सांप अपना सिर कटने के बाद भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर एक सांप जिसका सिर काट दिया गया है दिखाई दे रहा है. इसके बाद एक शख्स फावड़े में इस सांप का सिर उठाता है. खास बात यह है कि सिर कटने के बाद भी इस सांप के सिर में हलचल दिखाई दे रही है. 

यही नहीं इस देखते ही देखते ये सांप अपने शिकार पर हमला कर देता है. सांप तेजी से अपना मुंह खोलता है और जहर उगलने लगता है. इसे देखकर शायद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. 

सिर कटने के बाद भी काम करता है सांप

बता दें कि सांप का सिर कटने के बाद भी उसमें कुछ समय के लिए हलचल रहती है. मस्तिष्क उसे निर्देश देता है और वह हमला करने लगता है. ऐसे में जब तक उसके सिर में हलचल बाकी है तब तक सांप से दूरी बनाई रखनी चाहिए. कई बार लोग सिर काटने के बाद लापरवाही से उसे उठा लेते हैं. ऐसे में सांप पलट कर हमला कर सकता है या फिर डस सकता है. ये हलचल एक घंटे तक हो सकती है. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

snake video viral viral news in hindi snake video viral today Head Cut Snake
      
Advertisment