30 साल बाद बनेगा यह खतरनाक योग, इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबत, समय रहते हो जाएं सतर्क
'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
भारत और मालदीव मत्स्य पालन और जलीय कृषि में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे
School Building Collapsed: अब मध्य प्रदेश के स्कूल की गिरी छत, एक दिन ऐसे ही हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर पॉल स्कली ने पीएम मोदी की सराहना की

SC: ‘तीन महीने के अंदर राज्यपाल द्वारा भेजे गए बिलों पर फैसला करें राष्ट्रपति’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

SC ने कहा कि राष्ट्रपति को राज्यपाल द्वारा भेजे बिल पर 3 महीने के अंदर फैसला लेना होगा. सर्वोच्च अदालत ने तमिलनाडु केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.

SC ने कहा कि राष्ट्रपति को राज्यपाल द्वारा भेजे बिल पर 3 महीने के अंदर फैसला लेना होगा. सर्वोच्च अदालत ने तमिलनाडु केस में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Supreme Court File Pic

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में देश के राष्ट्रपति के लिए गाइडलाइन जारी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल की ओर से भेजे गए बिल पर प्रेसिडेंट को तीन माह के अंदर फैसला लेना होगा. 

Advertisment

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आठ अप्रैल को तमिलनाडु सरकार और राज्यपाल के केस मे ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. अदालत ने कहा था कि राज्यपाल को विधानसभा द्वारा भेजे गए बिल पर एक माह के अंदर फैसला लेना होगा. सर्वोच्च अदालत ने इसके बाद राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को भेजे गए बिल पर भी निर्देश दिए. फैसला को सुर्वोच्च अदालत ने आठ अप्रैल को सुनाया था लेकिन ऑर्डर 11 अप्रैल को पब्लिक किया गया.  

ये भी पढ़ें- SC: क्या बिना तालाक के दूसरी शादी के बाद दूसरे पति से गुजारा भत्ता मांग सकती है महिला? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार रात को फैसले की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड की. इसमें अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 201 का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल द्वारा भेजे गए बिल के मामले में राष्ट्रपति के पास पूर्ण वीटो या पॉकेट वीटो का अधिकार नहीं है. उनके फैसले की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है. न्यायपालिका बिल की संवैधानिकता का फैसला न्यायपालिका करेगी.

बिलों को रोकना अदालत ने अवैध बताया

बता दें, आठ अप्रैल को सुप्रीम अदालत ने तमिलनाडु के गवर्नर और राज्य सरकार के मामले पर गवर्नर के अधिकार की सीमा तय की गई थी. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा था कि राज्यपाल के पास कोई वीटो पॉवर नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 10 जरूरी बिलों को राज्यपाल द्वारा रोकने को अवैध बताया. कोर्ट ने कहा कि ये मनमानी कानून के नजरिए से सही नहीं है. राज्यपाल को राज्य की विधानसभा को मदद और सलाह देनी चाहिए.

ये है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. इसमे कहा गया कि राज्यपाल आरएन रवि ने राज्य के जरूरी बिलों को रोककर रखा था. बता दें, आरएन रवि पूर्व आईपीएस अधिकारी है. वे सीबीआई में भी काम कर चुके हैं. 2021 में उन्होंने तमिलनाडु के गवर्नर का पद संभाला था.

ये भी पढ़ें- SC: 'धर्मांतरण को खुद से गंभीर मानकर, जमानत देने से मना नहीं कर सकते’, सुप्रीम कोर्ट की इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार

 

Supreme Court SC
      
Advertisment