School Building Collapsed: राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल की छत गिर गई. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हो पाया. हादसे के दौरान, बच्चों ने भागकर किसी तरह जान बचा ली. किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. हादसे के बाद से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. घटना मध्यप्रदेश के शहरडोल जिले की है.
School Building Collapsed: 33 बच्चे कर रहे थे पढ़ाई, जिससे गिर गई बिल्डिंग
स्कूल के शिक्षकों ने दावा किया कि उन्होंने स्कूल की जर्जर अवस्था के बारे में प्रशासन को आगाह किया. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. मामला बोडरी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल का है. हादसे के वक्त स्कूल में करीब एक से पांचवी क्लास के 33 बच्चे मौजूद थे. क्लास चल रही थी. तभी अचानक स्कूल की छत भरभराकर गिर गई और हादसा हो गया.
School Building Collapsed: 25 साल पहले बनी थी बिल्डिंग
खास बात है कि छत गिरने से पहले ही बच्चों ने खतरा भांप लिया था और भागकर बाहर चले गए थे. इसी दौरान, छत ढह गई. जानकारी के अनुसार, स्कूल की इमारत 1999-2000 में बनी थी. 25 साल बाद बिल्डिंग अब जर्जर होने लगी है. शिक्षकों का कहना है कि पिछले साल छत की मरम्मत करवाई थी. साथ ही प्रशासन को पत्र लिखकर इमारत के खस्ता हाल को लेकर चेतावनी दी गई.
School Building Collapsed: प्रशासन ने किया नजरअंदाज
शिक्षकों का कहना है कि छत में दरार आ गई थी. विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से हादसे की जानकारी दी गई थी. पत्र में कहा गया था कि हादसा किसी भी वक्त हो सकता है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. घटना के बाद बच्चों में डर का माहौल का बना हुआ है. इस वजह से माता-पिता भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.
School Building Collapsed: निजी इमारत से चलेंगी कक्षाएं
शहडोल के अधिकारियों ने बताया कि मामला अब जानकारी में आया है. इस मामले में जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. स्कूल का मरम्मत का काम पूरा होने तक कक्षाएं एक निजी इमारत से संचालित की जाएंगी.
ये खबर भी पढें- Jhalawar School News: स्कूल इमारत की छत गिरने से मरने वालों बच्चों की हुई पहचान, CM भजनलाल ने शोक जताया