'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?

Zareen Khan On Marriage: एक बार फिर जरीन खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. वहीं उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर शादी को लेकर अपनी राय रखी है.

Zareen Khan On Marriage: एक बार फिर जरीन खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. वहीं उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर शादी को लेकर अपनी राय रखी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zarine Khan fan gave advice to actress he told Get married you are getting old

Zareen Khan On Marriage

Zareen Khan On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर समाज की सोच और ट्रोल्स की मानसिकता पर खुलकर अपनी बात रखी. जी हां, सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जरीन का करियर भले ही हिंदी सिनेमा में ज्यादा नहीं चला, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने विचार सबके सामने रखती हैं.  

'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो'

Advertisment

आपको बता दें कि 38 साल की जरीन खान ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें उनकी पोस्ट पर एक कमेंट मिला जिसमें लिखा था, 'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो'. जिसके बाद इस पर जरीन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'क्या शादी करके मैं जवान हो जाऊंगी?' वहीं उन्होंने ट्रोल की सोच पर सवाल उठाया और कहा कि ये धारणा पूरी तरह से गलत है कि शादी किसी की उम्र या समस्याओं का समाधान हो सकती है.

'शादी को ही हर समस्या का हल क्यों माना जाता है?'

जरीन ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि ये सिर्फ हमारे देश की सोच है या पूरी दुनिया में ऐसा होता है कि शादी को ही हर समस्या का सॉल्यूशन मान लिया जाता है. अगर कोई लाइफ में सेट नहीं है, तो फैमिली कहती है शादी करा दो. क्या ये वाकई हल है?' उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान खुद की जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा है, तो उस पर एक और ज़िंदगी की जिम्मेदारी डालना कहां की समझदारी है. ऐसा करने से दो ज़िंदगियां खराब हो सकती हैं.

'शादी कोई मैजिक नहीं है'

वहीं जरीन ने समाज में फैली उस सोच पर भी सवाल उठाया जहां किसी भी लड़की के 'हाथ से निकल जाने' की चिंता से शादी को आखिरी रास्ता मान लिया जाता है. उन्होंने कहा, 'क्या शादी कोई मैजिक है? आजकल की शादियां दो-तीन महीने भी नहीं टिकतीं. मैं नहीं मानती कि शादी हर समस्या का समाधान है.'

ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, खुलेआम कह डाली ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Zareen Khan married Zareen Khan Video Zareen Khan Zareen Khan On Marriage
Advertisment