तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, खुलेआम कह डाली ये बात

Tanushree Dutta On Nana Patekar: एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं अब एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर क्या कहा?

Tanushree Dutta On Nana Patekar: एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं अब एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Tanushree Dutta once again serious allegations against Nana Patekar

Tanushree Dutta On Nana Patekar

Tanushree Dutta On Nana Patekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रोती हुई नजर आईं और उन्होंने दावा किया कि पिछले कई सालों से उन्हें अपने ही घर में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर फिर से गंभीर आरोप लगाए. वहीं अब तनुश्री दत्ता ने खुद इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और बताया है कि उनके साथ क्या-क्या हो रहा है?

Advertisment

'खतरनाक घटनाएं होती रहीं'

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने हाल ही में इस वीडियो के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में तनुश्री ने साफ किया कि उनका वीडियो कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, 'ये एक रियल इमोशनल रिएक्शन था. मीटू के आरोपों के बाद जो कुछ भी मेरे साथ बीते पांच सालों में हुआ, वो दर्दनाक और अजीबोगरीब था. मुझे समय लगा ये समझने में कि ये सब असल में मेरे साथ हो रहा है.'

तनुश्री ने बताया कि उनके साथ कई बार दुर्घटनाएं हुईं, उनके ब्रेक फेल हो गए, और यहां तक कि उनके खाने में कुछ मिलाने की भी कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि मीटू आंदोलन के बाद उनकी ज़िंदगी में लगातार खतरनाक घटनाएं होती रहीं.

'मेरा कोई दोस्त नहीं है'

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने उनका साथ दिया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मेरा कोई दोस्त नहीं है. जब ये सब होने लगा तो जो थोड़े बहुत संपर्क थे, वो भी खत्म हो गए.' सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें 'ड्रामा क्वीन' कहे जाने पर तनुश्री ने कहा, 'लोग हमेशा कुछ ना कुछ कहते हैं. लेकिन मैं मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हूं, मुझे वायरल होने के लिए ऐसे हथकंडों की जरूरत नहीं है.'

नाना पाटेकर पर फिर साधा निशाना

वहीं तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे नाना पाटेकर हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'नाना ने खुद एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर वो एक्टर नहीं होते तो गैंगस्टर होते. उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने की बात उन्होंने खुद कही है.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मीटू केस के कारण उसका ईगो हर्ट हुआ होगा. वो खुद को बड़ा स्टार समझता है लेकिन असल में वो बड़ा स्टार नहीं है. अगर होता तो आज किसी बड़ी पार्टी से चुनाव लड़ रहा होता या मंत्री बन गया होता.' तनुश्री ने आरोप लगाया कि नाना पाटेकर मराठी नेटवर्क और कुछ राजनीतिक कनेक्शन के सहारे खुद को बचा रहा है, जिसकी वजह से न्याय मिलने में बाधा आ रही है.

ये भी पढ़ें: क्या Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने एक्ट्रेस को फ्यूचर को लेकर दी ये सलाह?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें tanushree dutta tanushree dutta nana patekar Tanushree Dutta Harassment Case Tanushree Dutta Viral Video Tanushree Dutta On Nana Patekar
      
Advertisment