/newsnation/media/media_files/2025/07/26/urvashi-rautela-get-married-next-year-astrologer-gave-this-advice-to-actress-about-her-future-2025-07-26-10-47-55.jpg)
Urvashi Rautela
Urvashi Rautela: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने न सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि साउथ फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाई है. वहीं अपने लुक्स और टैलेंट के लिए चर्चा में रहने वाली उर्वशी कभी-कभी ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं, लेकिन इन सबको नजरअंदाज करते हुए वो लगातार अपने काम पर फोकस कर रही हैं.
इसी बीच हाल ही में उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ कन्नन एक एस्ट्रोलॉजर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उर्वशी रौतेला के भविष्य और शादी को लेकर चर्चा की गई है. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
एक साल में करनी होगी शादी
वीडियो में एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि उर्वशी के लिए जुलाई 2026 के बाद फिल्मों के अच्छे ऑफर आने लगेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि एक्ट्रेस को अगले एक साल के भीतर शादी कर लेनी चाहिए. वहीं जब सिद्धार्थ ने पूछा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो? इस पर एस्ट्रोलॉजर ने जवाब दिया कि फिर ये मामला काफी लंबा खिंच सकता है और मुश्किलें आ सकती हैं.
उर्वशी ने दिया ये रिएक्शन
हालांकि, उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा,
'मेरी रिक्वेस्ट है कि प्लीज शादी वगैरह पर प्रिडिक्ट करना बंद करें.' यानी कि इस स्टेटमेंट से साफ है कि उर्वशी फिलहाल शादी के मूड में नहीं हैं और शायद इस तरह की भविष्यवाणियों पर भरोसा भी नहीं करतीं.
डेटिंग रूमर्स की चर्चा
वहीं कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला इंग्लैंड टूर पर गई थीं, जहां वो विंबलडन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में नजर आईं. इस दौरान उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया, जिसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई कि शायद उर्वशी की लाइफ में कोई खास आ गया है. हालांकि, अभी तक इन अफवाहों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से बने नेशनल क्रश, फिर 40 फिल्में हुईं बंद, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' फिल्म का ये एक्टर