पहली ही फिल्म से बने नेशनल क्रश, फिर 40 फिल्में हुईं बंद, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' फिल्म का ये एक्टर

Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. वहीं आज इस खबर में हम भी आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं

Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. वहीं आज इस खबर में हम भी आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं

author-image
Uma Sharma
New Update
jugal hansraj Birthday Special actor Became national crush with first film mohabbatein know now whe

Jugal Hansraj Birthday Special

Jugal Hansraj Birthday Special: सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. वहीं आज इस खबर में हम भी आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं. जी हां, अपनी मासूमियत, लुक्स और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर जुगल हंसराज भी इन्हीं सितारों में शामिल हैं. शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' में ‘चॉकलेट बॉय’ समीर शर्मा का किरदार निभाने वाले जुगल आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. 26 जुलाई 1972 को मुंबई में जन्मे जुगल हंसराज अपनी नीली आंखों और मासूम चेहरे के कारण लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे. वो 90 के दशक के सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स में गिने जाते थे. तो ऐसे में चलिए उनके जन्मदिन के मौके हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें...

बचपन से ही शुरू हुआ एक्टिंग का सफर

Advertisment

जुगल हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. 1983 में रिलीज हुई 'मासूम' में उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. इसके बाद वो 'कर्मा' और 'सल्तनत' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. वहीं फिल्मों में आने से पहले वो कई पॉपुलर विज्ञापनों में भी नजर आ चुके थे.

हीरो के तौर पर शुरुआत पर नहीं मिला बड़ा ब्रेक

1994 में जुगल ने फिल्म 'आ गले लग जा' से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा. उनके साथ उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थीं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म 'पापा कहते हैं' में काम किया. फिल्म नहीं चली, लेकिन इसका गाना ‘घर से निकलते ही...’ आज भी लोगों की जुबां पर है.

‘मोहब्बतें’ ने फिर दिलाई पहचान

वहीं साल 2000 में आई यशराज बैनर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में जुगल ने समीर शर्मा का किरदार निभाया, जो उनके करियर का सबसे चर्चित रोल बना. इस फिल्म के बाद उन्हें कुछ और फिल्में मिलीं, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. उन्होंने लगभग 35-40 फिल्में साइन की थीं, जिनमें से कुछ अधूरी रह गईं और कुछ कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं. धीरे-धीरे जुगल को इंडस्ट्री में ‘मनहूस’ कहकर भी देखा जाने लगा.

इसके बाद उन्होंने ‘हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’, ‘आजा नच ले’, ‘सलाम नमस्ते’ और ‘कभी खुशी कभी ग़म’ जैसी फिल्मों में छोटे किरदार किए, लेकिन लीड रोल में उन्हें फिर कभी बड़ा ब्रेक नहीं मिला.

फिल्मी करियर से दूरी और अब अमेरिका में सेटल

लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद जुगल ने एक्टिंग से दूरी बना ली. उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 2014 में उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकर जैस्मीन ढिल्लों से शादी की थी. साथ ही 2017 में उन्होंने एक किताब ‘Cross Connection’ लिखी, जो युवाओं के बीच अच्छी खासी चर्चा में रही.

ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने किया ये काम, तेजी से वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Jugal Hansraj Birthday Happy Birthday Jugal Hansraj Jugal Hansraj movies Jugal Hansraj Jugal Hansraj Birthday Special
Advertisment