बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज हारने वाली पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे धुरंधरों की वापसी हुई है.

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज हारने वाली पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे धुरंधरों की वापसी हुई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Babar Rizwan and Shaheen returns as Pakistan announced squad for west indies tour

बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे Photograph: (X)

हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटी पाकिस्तान के सामने अगला टास्क वेस्टइंडीज सीरीज है. जहां वह तीन टी20 व इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. इसके लिए पाक टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. बीते 25 जुलाई को उन्होंने अपने स्क्वॉड जारी कर दिए.

Advertisment

टीम के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जिसमें स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, ओडीआई कैप्टन मोहम्मद रिजवान और घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शामिल हैं.

बाबर-रिजवान की हुई टीम में वापसी

हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस श्रृंखला में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, नसीम शाह जैसे स्टार क्रिकेटर नहीं खेले थे. टीम मैनेजमेंट ने ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल किए थे.

हार के बाद पाकिस्तान टीम ने सबके लेते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिए अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली की वापसी हुई है. वहीं वनडे सीरीज में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा', जो रूट के बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात

ऐसा रहेगा इस सीरीज का कार्यक्रम

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान 1 अगस्त से द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी. पहले दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी. वहीं इसके बाद दोनों का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में होगा. पहला टी20 1 अगस्त, दूसरा टी20 3 अगस्त व तीसरा टी20 4 अगस्त को खेला जाएगा.

वनडे श्रृंखला की बात करें तो पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा मैच 10 अगस्त और तीसरा मैच 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान के लिए टी20 सीरीज में सलमान आगा कप्तानी करेंगे. वहीं वनडे सीरीज में टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के कंधों पर रहेगी.

पाकिस्तान का टी20 स्क्वॉड इस प्रकार है

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम

पाकिस्तान का वनडे स्क्वॉड इस प्रकार है

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम

ये भी पढ़ें: Tim David Century: टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी, महज 37 गेंदों पर जड़ दिया शतक, छक्कों की लगाई झड़ी

pakistan vs west indies Shaheen Afridi Mohammad Rizwan Babar azam PAKISTAN CRICKET TEAM PAKISTAN TEAM pakistan
Advertisment