Tim David Century: बीते 25 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलने उतरी. बस्सेटेरे में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. पहले खेलकर विंडीज टीम ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था.
इसके जवाब में कंगारुओं ने टिम डेविड की शतकीय पारी की बदौलत इस मुश्किल लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. डेविड को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
टिम डेविड ने जड़ा तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की. 29 वर्षीय बैटर ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया. वह ऑस्ट्रेलया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले प्लेयर बने. उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 37 गेंदों पर अपना पहला टी20 शतक ठोक दिया.
डेविड 102 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके व 11 गगनचुंबी छक्के लगाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 275.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही दम लिया. टिम डेविड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 215 रनों का टारगेट हासिल कर सकी. टिम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंदें रहते मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए शे होप ने 57 बॉल पर 102 रन जड़े.
इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. जीत के साथ मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. बचे हुए दो मैच अब महज औपचारिकता भरे ही रहेंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो विराट रोहित की कप्तानी में नहीं हुआ, टीम इंडिया वो गिल की अगुवाई में कर बैठी, खूब हो रही है आलोचना