/newsnation/media/media_files/2025/07/26/shubman-gill-2025-07-26-08-56-55.jpg)
IND vs ENG: जो विराट रोहित की कप्तानी में नहीं हुआ, टीम इंडिया वो गिल की अगुवाई में कर बैठी, खूब हो रही है आलोचना Photograph: (X)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ रहा भारत चौथे टेस्ट में संघर्ष कर रहा है. पहली पारी में यह टीम 358 के स्कोर पर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बना लिए थे.
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम की लीड 186 रनों की हो चुकी है. चौथे दिन यह टीम अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाएगी. इंडियन टीम ने तीसरे दिन के खेल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
भारत ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने दिए. ऐसा विराट कोहली, रोहित शर्मा की कप्तानी में कभी नहीं हुआ था. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने वो किया, जो पिछले 10 सालों में नहीं हुआ था. भारतीय टीम ने पिछले एक दशक के दौरान पहली बार विदेशी धरती पर किसी टेस्ट की एक पारी में 500 प्लस रन लुटाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत के बाद टीम का एक और अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम इंडिया के पहली पारी के स्कोर 358 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय 7 विकेट पर 544 रन बना लिए थे. क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स (77) और लियाम डॉसन (21) मौजूद हैं.
इंग्लिश टीम की कुल बढ़त 186 रनों तक पहुंच चुकी है. दो दिन का खेल बाकी है. भारतीय टीम को अगर इस मैच में वापसी करनी है, तो उन्हें चौथे दिन इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा. हालांकि उनकी लचर गेंदबाजी को देखते हुए यह आसान नहीं रहने वाला है.
दांव पर है एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी है. ऐसे में उन्हें अगर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में बने रहना है, तो चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा. बेन स्टोक्स की टीम श्रंखला में 1-2 से आगे है. शुभमन गिल की टीम अगर यह मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल हो जाती है, तो उनके पास आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने का मौका रहेगा.
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इंडियन टीम की काफी आलोचना हो रही है. एक्स पर कुछ यूजर ने शुभमन गिल की टीम को ट्रोल किया.
The players of our country do not play with hard work and passion, they play only for money
— Kishan Ahirwar (@kishanahirwar_Z) July 25, 2025
Who should be blamed for this?😒
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 25, 2025
10-12 Saal mein ekbar allowed hai !
— The Meme XI (@TheMemeXI) July 25, 2025
ये भी पढ़ें: Jay Shah congratulates Joe Root: टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने पर जय शाह ने जो रूट को जमकर दी बधाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us