IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत के बाद टीम का एक और अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ऋषभ पंत के बाद अब टीम का एक और अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ऋषभ पंत के बाद अब टीम का एक और अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge blow for india after Rishabh Pant jasprit bumrah got injured as a video shows him limping

IND vs ENG: भारत के लिए बुरी खबर, ऋषभ पंत के बाद टीम का एक और अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल Photograph: (X)

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पिछड़ती हुई नजर आ रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 7 विकेट पर 544 रन बना लिए थे. उनकी कुल बढ़त अब 186 रनों की हो चुकी है. इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है. टीम के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर टेस्ट अच्छा नहीं गुजरा है. पहली पारी में वह अब तक 28 ओवर डाल चुके हैं. जिसमें उन्हें 95 रन लगे. राइट हैंड पेसर ने 5 मेडन डाले हैं. हालांकि उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया है. हाल ही में चोट से रिकवर करने वाले तेज गेंदबाज मैच के तीसरे दिन एक बार फिर फिटनेस की समस्याओं से जूझते हुए नजर आए. उनका एक वीडियो एक्स के जरिए सामने आया है. 

इसमें बुमराह ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस लौट रहे हैं. उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही थी. सीढ़ियों पर पहले वह घुटनों पर हाथ रखकर कुछ देर ठहरे रहे. जिसके बाद काफी हिम्मत जुटाकर भारतीय खिलाड़ी किसी तरह ऊपर गए. इस दौरान 31 वर्षीय बॉलर लंगड़ा रहे थे. उनके साथ वहां पर टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल व अन्य असिस्टेंट कोच भी मौजूद थे. ये वीडियो 'शरीक' नाम के एक यूजर ने अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें: Jay Shah congratulates Joe Root: टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने पर जय शाह ने जो रूट को जमकर दी बधाई

चौथा टेस्ट नहीं खेलने वाले थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट नहीं खेलने वाले थे. टीम इंडिया उन्हें पांच मैचों की श्रृंखला में एक टेस्ट के ब्रेक के बाद खिलाने वाली थी. लोअर बैक इंजरी से रिकवर करने वाले ये खिलाड़ी तीन ही मैचों का हिस्सा बनेंगे. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सीरीज शुरू होने से पहले इसकी जानकारी दी थी.

ऐसे में तीसरे टेस्ट के बाद वह पांचवे टेस्ट में खेलने उतरते. मगर 1-2 से पिछड़ रही इंडियन टीम के लिए सीरीज दांव पर लगी थी. इसी वजह से जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. मगर चौथे टेस्ट में वह संघर्ष करते हुए नजर आए. देखना है मैच के चौथे दिन वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ

Team India Rishabh Pant jasprit bumrah ind-vs-eng IND vs ENG 4th test india england series IND vs ENG Manchester Test
      
Advertisment