Jay Shah congratulates Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें मैनचेस्टर में आमने-सामने है. तीन दिन का खेल हो चुका है. इंग्लिश टीम फिलहाल इस मुकाबले में आगे चल रही है. टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाद जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन ठोके.
साथ ही 34 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके लिए पूरा क्रिकेट जगत उनकी सराहना कर रहा है. उसी कड़ी में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी उनके लिए एक खास पोस्ट साझा किया.
जो रूट ने बनाया ये कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब जो रूट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पहले राहुल द्रविड़ को, फिर जैक कालिस को, आखिर में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. इंग्लिश प्लेयर के अब 286 पारियों में 13,409 रन हो गए हैं. रूट से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. जिनके 329 पारियों में 15,921 रन हैं.
सचिन को पीछे छोड़ने के लिए रूट को 2539 रन चाहिए. जिसके बाद वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि राइट हैंड बैटर ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 150 रन ठोके. उनकी ये पारी 248 गेंदों पर आई. जिसमें 14 चौके शामिल थे. इस पारी के दौरान जो रूट ने 349 मिनट क्रीज पर बिताए. आखिर में वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप आउट हुए.
ये भी पढ़ें: Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ
जय शाह ने जमकर दी बधाई
जो रूट की इस बड़ी उपलब्धि पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जमकर सराहना की. बीते 25 जुलाई को पूर्व बीसीसीआई सचिव ने रात 8.16 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए यह कितनी अविश्वसनीय उपलब्धि है कि वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों मेंस खिलाड़ियों की सूची में भारत के एकमात्र सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं. शाबाश, जो रूट".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान, बिना आउट हुए 66 रन बनाकर लौटे वापस, ये है बड़ी वजह