/newsnation/media/media_files/2025/07/26/joe-root-2025-07-26-12-03-36.jpg)
'अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा', जो रूट के बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कही ये बात Photograph: (X)
जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में इतिहास रच दिया. मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ बैटर ने 150 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
34 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. रूट के साथी खिलाड़ी ओली पोप को लगता है कि सचिन का रिकॉर्ड टूटेगा.
जो रूट को लेकर ओली पोप का दावा
इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज जो रूट के टेस्ट क्रिकेट में 13,409 रन हो गए हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 286 पारियां ली हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह रिकी पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ पहुंचे हैं. पहले नंबर पर मौजूद पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 329 पारियों में 15,921 रन हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के ओली पोप प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उनसे जो रूट को लेकर सवाल किया गया. एक जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि क्या रूट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इसके जवाब में पोप ने कहा कि जो रूट के अंदर रन बनाने की जितनी भूख है, उसे देखते हुए वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs WI Scorecard: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई स्कोरिंग मैच, 36.1 ओवर में बने 429 रन, ये टीम रही विजेता
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"उसे इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना अन्य किसी भी चीज से ज्यादा पसंद है. मुझे यकीन है कि अगर उनका शरीर साथ देता है, तो उनमें वो भूख रहेगी कि वो अगले कुछ सालों तक खेलते रहेंगे. जाहिर है कि वह नंबर 1 बनने के लिए उत्साहित होंगे. लेकिन मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं. आज भी वह किसी भी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले खुश दिखते हैं. उनमें जो रन बनाने की भूख है, उससे अगर वह तेंदुलकर से आगे निकल जाएं तो हैरान मत होइएगा".
ये भी पढ़ें: Tim David Century: टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी, महज 37 गेंदों पर जड़ दिया शतक, छक्कों की लगाई झड़ी