Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, रक्षा मंत्री और CDS ने किया नमन
ग्लोबल कंपनी जेबिल भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर रही निवेश : अश्विनी वैष्णव
लॉ कॉलेज बलात्कार मामला: मोबाइल फोन और ब्लड सैंपल की फोरेंसिक रिपोर्ट से आरोपी की पुष्टि
जो रूट हर पारी के साथ निपुण होते जा रहे हैं: जोनाथन ट्रॉट
Breaking News: दिल्ली पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव
दिवंगत एक्टर राज कुमार का पर्सनल स्टाइल पर्दे पर भी दिखता था: रणदीप हुड्डा
केंद्र ने एमएसई, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस की पहुंच का किया विस्तार : जितिन प्रसाद
Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने वीरों को किया याद, कहीं ये बातें
क्या Urvashi Rautela अगले साल करेंगी शादी? एस्ट्रोलॉजर ने एक्ट्रेस को फ्यूचर को लेकर दी ये सलाह?

बीजिंग से जिनपिंग ने भरी है जंग की हुंकार, भारत भी है आर-पार को तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी संग CDS विपिन रावत, NSA अजित डोवाल और सेना प्रमुखों की मीटिंग का एजेंडा वैसे तो मिलिट्री रिफॉर्म्‍स और भारत की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने पर था मगर चीन की लद्दाख में हरकत ने मीटिंग का एजेंडा बदल दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी संग CDS विपिन रावत, NSA अजित डोवाल और सेना प्रमुखों की मीटिंग का एजेंडा वैसे तो मिलिट्री रिफॉर्म्‍स और भारत की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने पर था मगर चीन की लद्दाख में हरकत ने मीटिंग का एजेंडा बदल दिया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
doval modi rawat

पीेम मोदी के साथ डोवाल और रावत( Photo Credit : फाइल)

पीएम नरेंद्र मोदी संग CDS विपिन रावत, NSA अजित डोवाल और सेना प्रमुखों की मीटिंग का एजेंडा वैसे तो मिलिट्री रिफॉर्म्‍स और भारत की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने पर था मगर चीन की लद्दाख में हरकत ने मीटिंग का एजेंडा बदल दिया. सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लद्दाख के ताजा हालात से रूबरू कराया और फिर मीटिंग में ये तय हुआ कि बॉर्डर पर जो डेवलपमेंट के काम चल रहे हैं, वो नहीं रुकेंगे. चीन ने भारतीय निर्माण रोकने की शर्त रखी है, जिसे भारत मानने को तैयार नहीं. वहीं भारत ने चीन से साफ कह दिया है कि वो बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखे.

Advertisment

चीन के सैनिकों की हरकत और किलेबंदी को लेकर भारत चार-पांच विवादित साइट्स की पैनी निगरानी कर रहा है. ये प्वाइंट्स उत्तरी पैंगोंग त्सो झील, देमचोक और गालवान वैली के इलाके में हैं. यहां सैटलाइट तस्वीरों, एयरक्राफ्ट और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. भारतीय सेना का रुख साफ है कि वो पीएलए के सैनिकों की उकसावे वाली कार्रवाई का माकूल जवाब देंगे. साथ ही इंडियन आर्मी फॉरवर्ड पोजीशन से इंच भर भी पीछे नहीं हटेगी. इसके साथ ही प्रोटोकॉल के तहत ये ध्यान भी रखा जाएगा कि गैरजरूरी तरीके से चीनी सैनिकों को उकसाया न जाए.

यह भी पढ़ें-सिंधिया के बाद बागी हुई यूपी कांग्रेस की ये विधायक, ट्विटर से INC हटाया

बात अगर चीन की करें तो वो बॉर्डर पर मिलिटरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक जाल तैयार कर चुका है. तिब्बत में ही 14 एयरबेस बना चुका है. विशाल रेल नेटवर्क और 58,000 किलोमीटर लंबी सड़कों के जाल को तैयार कर चुका है. चीन अब अपने फाइटरजेट्स की पार्किंग के लिए कुछ एयरबेसों के पास पहाड़ खोदकर सुरंगें भी बना रहा है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सरकार से 'इमरान की गुमशुदगी' का विज्ञापन प्रकाशित कराने की मांग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के डेलिगेशन की प्लेनरी मीटिंग में ट्रेनिंग और जंग की तैयारियां तेज करने को कहा. हालांकि जिनपिंग ने किसी खतरे का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनका बयान ऐसे समय आया है जब बॉर्डर पर चीन और भारत के जवानों के बीच तनाव बना हुआ है.

PM Narendra Modi INDIA china Chinese President Xi Jinping dragon Ajit Dobhal CDS Bipin Singh Rawat
      
Advertisment