/newsnation/media/media_files/2025/07/26/breaking-news-today-26-july-2025-07-26-08-26-23.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. शनिवार को उनकी यात्रा का दूसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान शनिवार को वे मालदीव की स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे. उसके बाद पीएम मोदी सीधे तमिलनाडु के तूतीकोरिन पहुंचेंगे. जहां वह रविवार को कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे.
वहीं देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. वहीं मायानगरी मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
आज की प्रमुख खबरें
1. पीएम मोदी का मालदीव की यात्रा का आज दूसरा दिन है. जहां शनिवार को वह मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.
2. मालदीव की यात्रा पूरी कर पीएम मोदी शनिवार शाम को सीधे तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का ये दौरा दो दिन चलेगा. इस दौरान वह 4800 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
3. वहीं शनिवार को कारगिल विजय दिवस के 26 साल पूरे हो गए. 26 साल पहले यानी 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध में जीत दर्ज की थी.
4. उधर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में पदयात्रा करेंगे. जिसमें 1000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
5. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गणपति राजू शनिवार को गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
6. उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.
7. वहीं थाइलैंड-कंबोडिया के चल रहे संघर्ष के बीच कंबोडिया ने सीजफायर का आह्वान किया है. लेकिन थाइलैंड ने मध्यस्थता से इनकार कर दिया है. इस जंग में कंबोडिया का एक जवान शहीद हुई और 14 लोगों की जान गई है.
8. उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को आरक्षण और संविधान मान दिवस मनाएंगे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
-
Jul 26, 2025 11:17 IST
नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से एक आरोपी गिरफ्तार
Tamil Nadu News: उधर तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में नाबालिग यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस उसकी जांच कर रही है. संदिग्ध की पहचान आरोपी से मिलती है. पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी क्षेत्र), असरा गर्ग ने कहा कि 30 वर्षीय आरोपी को 12 जुलाई को अरमबक्कम में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने संदिग्ध तक पहुंचने वाली जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
Tamil Nadu | Tiruvallur minor sexual Assault case | A 30-year-old suspect has been secured and is being examined. The identity of the suspect matches that of the accused. Further investigation is underway: Inspector General of Police (North Zone), Asra Garg.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
The 30-year-old… -
Jul 26, 2025 11:14 IST
पुंछ के सुनरकोट में हादसे का शिकार हुई बस, कई यात्री घायल
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट ब्लॉक के कलाई गांव के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. घायलों को पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुंछ जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद शफीक ने कहा, "थोड़ी देर पहले हमें खबर मिली कि एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में लगभग 7-8 महिलाएं घायल हो गईं. सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनका इलाज जारी है. हम उन्हें घर भेजने से पहले उनका पूरा इलाज सुनिश्चित करेंगे."
#WATCH | Poonch, J&K | Several passengers were injured after a bus accident near Kalai village in Surankote block. The injured were admitted to Poonch District Hospital.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
Poonch District Hospital Medical Superintendent Mohammad Shafiq said, "A little while ago, we received news… pic.twitter.com/z0taClixyJ -
Jul 26, 2025 11:02 IST
दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव
Delhi News: दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली. सब-इंस्पेक्टर का नाम सविता (29) बताया जा रहा है. उसका शव रोहिणी सेक्टर 11 स्थित एक घर में फंदे से लटका मिला. मृतका मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. उसके भाई ने जाली तोड़कर गेट खोला और उसका शव पंखे से उतारा. मृतका रोहिणी के अमन विहार थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi | The body of a sub-inspector of Delhi Police, identified as Savita (29), was found hanging in a house in Sector 11 of Rohini. The deceased was originally from Jhajjar, Haryana. Her brother opened the gate after breaking the mesh and removed her body from the ceiling fan.…
— ANI (@ANI) July 26, 2025 -
Jul 26, 2025 09:44 IST
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीडीएस ने जवानों को किया सलाम
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (HQ IDS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, "चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंकों, दिग्गजों, वीर नारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. कारगिल विजय दिवस पर हमारे बहादुरों को सलाम! उनका अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा. आइए, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव के साथ अपने देश की सेवा करके उनकी विरासत का सम्मान करें. भारत की संप्रभुता और अखंडता हमेशा उसके बहादुर सैनिकों द्वारा सुरक्षित रहेगी."
Headquarters Integrated Defence Staff (HQ IDS) tweets, "General Anil Chauhan, Chief of Defence Staff, extends heartfelt greetings to All Ranks of the Indian Armed Forces, Veterans, Veer Naris & their families. Saluting our bravehearts on Kargil Vijay Diwas! Their indomitable… pic.twitter.com/kgAfwbUvhq
— ANI (@ANI) July 26, 2025 -
Jul 26, 2025 09:41 IST
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में फैक्ट्री की छत गिरी, दो मजदूर घायल
Delhi News: वहीं राजधानी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मेंधू गांव में शुक्रवार शाम एक फैक्ट्री की छत गिर गई, जिससे दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. फोरेंसिक टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया है. पीड़ित, ताजीम (25) और अकरम (25) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में न्यू उस्मानपुर थाना में धारा 290/125(a)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Delhi | Roof of a factory in Garhi Mendhu village in PS New Usmanpur collapsed yesterday evening, injuring two workers. The injured were taken to Sushrut Trauma Centre, Civil Lines. The forensic teams were called to inspect the collapse site. The victims, Tajim, age 25 years and…
— ANI (@ANI) July 26, 2025 -
Jul 26, 2025 09:38 IST
कारगिल विजय दिवस आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के आज 26 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर देशभर में 1999 के कारगिल शहीदों को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 1999 के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे.
#WATCH | Kargil Vijay Diwas | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the National War Memorial to pay tributes to those who laid down their lives in the line of duty during the Kargil War in 1999. Chief of Defence Staff and tri-services chiefs are also present.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
Today… pic.twitter.com/AzbEaGAtGA