पाकिस्तान सरकार से 'इमरान की गुमशुदगी' का विज्ञापन प्रकाशित कराने की मांग

उन्होंने एक करोड़ रोजगार, पचास लाख मकान का वादा किया था लेकिन वादा करने के बाद से वह लापता हैं. पीआईए के (कराची) विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री कहां चले गए हैं.'

author-image
Ravindra Singh
New Update
Imran Khan

इमरान खान( Photo Credit : फाइल)

पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव कराने की मांग के एक दिन बाद विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने संघीय सरकार से 'प्रधानमंत्री इमरान खान की गुमशुदगी' का विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग की. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुकाबिक, पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि 'लोगों से लंबे चौड़े वायदे करने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) गायब हो गए हैं. उन्होंने एक करोड़ रोजगार, पचास लाख मकान का वादा किया था लेकिन वादा करने के बाद से वह लापता हैं. पीआईए के (कराची) विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री कहां चले गए हैं.'

Advertisment

मरियम ने कहा कि टिड्डियों के हमले में फसलें तबाह हो रही हैं, कोरोना के कारण मौतें बढ़ रही हैं लेकिन सरकार के पास इस सबसे निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है. इससे पहले पीएमएल-एन के महासचिव अहसन इकबाल ने देश में मध्यावधि चुनाव की मांग की थी और इमरान खान (Imran Khan) की तरफ संकेत करते हुए कहा था कि 'अनाड़ी ड्राइवर ने देश को बर्बाद कर दिया है.'

यह भी पढ़ें-2016 में भी मरकज के खिलाफ हुई थी FIR, मौलाना साद के रसूख के चलते नहीं हुई कार्रवाई

पाकिस्तानी रुपया सबसे कमजोर करेंसी
उन्होंने कहा, "देश में बदतरीन आर्थिक अव्यवस्था है और यह कोरोना के आने से पहले से है. पाकिस्तानी रुपया इस क्षेत्र की सबसे कमजोर करेंसी है. कृषि-उद्योग का बुरा हाल है और जवाबदेही ब्यूरो के नाम पर ऐसा आतंक फैलाया गया है कि अफसर कह रहे हैं कि उनसे उनकी मौत के दस्तावेज पर भले दस्तखत करवा लो लेकिन वे किसी फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे."

यह भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार

तहरीक-ए-इंसाफ ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
पीएमएल-एन के इन बयानों पर इमरान नीत पाकिस्तान तहरीके इंसाफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेता व पंजाब सरकार में मंत्री फय्याज उल हसन चौहान ने कहा कि 'पीएमएल-एन द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करना आसमान पर थूके जाने के समान है. इनके एक नेता (नवाज शरीफ) लंदन में हैं जिन्हें कानून तलाश रहा है और दूसरे नेता (शहबाज शरीफ) अपने ड्राइंग रूम में कैद हैं.'

Marium Aurang Zeb PML-N imran-khan pakistan government Pakistan PM Imran Khan
      
Advertisment