Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने वीरों को किया याद, कहीं ये बातें

Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
President Droupadi Murmu and PM Modi pay tributes to the martyrs of Kargil Vijay Diwas

President Droupadi Murmu and PM Modi

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान उनका बलिदान भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है.

Advertisment

क्या बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति मूर्मू ने एक्स पर पोस्ट करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. जय हिन्द! जय भारत!’

क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि ‘देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद!’ 

क्या बोले राजनाथ सिंह

एक्स पर अंग्रेजी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा की. आसाधारण साहस, दृढ़ संक्लप और धैर्य का परिचय दिया. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान, उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की शाश्वत याद दिलाता है.  

 

PM modi rajnath-singh President Droupadi Murmu Kargil Vijay Diwas
      
Advertisment