/newsnation/media/media_files/2025/07/26/pm-modi-on-kargil-vijay-diwas-2025-07-26-10-57-27.jpg)
पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस की दी शुभकामनाएं Photograph: (ANI)
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 26 जुलाई को 26 साल पूरे हो गए. आज ही के दिन भारत के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को मात दी थी. इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन देश के बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान के लिए याद किया जाता है. ये दिन हर भारतीय के लिए गौरवांवित करने वाला है. कारगिल विजय दिवस सिर्फ भारतीय सेना के शौर्य को ही समर्पित नहीं है बल्कि ये दिन भारत की उस जीत की खुशी में मनाया जाता है. जिसमें भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इस साल भारत कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मना रहा है.
भारत के लिए क्यों खास है 26 जुलाई
दरअसल, 26 जुलाई 1999 को भारत को पाकिस्तान के बीच चला युद्ध समाप्त हुआ था. ये युद्ध तीन महीनों तक चला. जिसमें भारत ने सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. जबकि कई भारतीय सैनिक भी वीरगति को प्राप्त हो गए. कारगिल युद्ध की शुरुआत मई 1999 को हुई और जुलाई 1999 में समाप्त हुआ. इस युद्ध में करीब 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. ये युद्ध जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लड़ा गया. जहां का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस से माइनस 20 डिग्री सेल्सियत तक गिर जाता है. तीन महीने तक चला ये युद्ध 26 जुलाई को आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गया. जिसमें भारत को जीत मिली. इसीलिए इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मालदीव यात्रा पर है. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश के वीर सपूतों को याद किया और उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद!"
-
Jul 26, 2025 11:35 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी मौजूद रहे.
#WATCH | Kargil Vijay Diwas | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the National War Memorial to pay tributes to those who laid down their lives in the line of duty during the Kargil War in 1999. Chief of Defence Staff and tri-services chiefs are also present.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
Today… pic.twitter.com/AzbEaGAtGA -
Jul 26, 2025 11:32 IST
कारगिल युद्ध में शामिल जवान ने बताई युद्ध की दास्तां
Kargil Vijay Diwas: वाराणसी में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल योद्धा, 137 सीईटीएफ बीएन (टीए) 39 गोरखा राइफल्स के सूबेदार धनेश यादव ने युद्ध की दास्तां बताई. उन्होंने बताया कि, "21 मई को जब हमें पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी मिली, तब मैं पहले ग्लेशियर में था. हमारे सीओ ने हमें रातोंरात तुरतुक सेक्टर में तैनात कर दिया. उस समय दो दिन पहले हमारे दो लड़ाकू विमान गिरे थे. युद्ध 2-3 महीने तक चला. हम हथियारों या कपड़ों के साथ तैयार नहीं थे. हमें तैयारी करने और उस क्षेत्र को साफ़ करने में कुछ समय लगा जो आज हमारे अधीन है. लगभग 527 सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की और उनमें से 18 मेरी बटालियन के थे, जिसने 4 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया. सेना मरने के लिए नहीं, बल्कि देश पर आक्रमण करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को मारने के लिए होती है. पाकिस्तान ने हमें धोखा दिया और पूर्व निर्धारित समय से पहले ही चौकियों पर चढ़ाई कर दी. कैप्टन विक्रम बत्रा की तरह, कई नायक थे जिन्होंने कड़े संदेश दिए और अपार वीरता दिखाई."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | On 26th Vijay Diwas, a Kargil warrior, Subedar Dhanesh Yadav of the 137 CETF BN (TA) 39 Gorkha Rifles, says, "I was in the first glacier when we got to know about the Pakistani intrusion on 21st May. Our CO deployed us overnight to the Turtuk… pic.twitter.com/i8rdlSlZc1
— ANI (@ANI) July 26, 2025 -
Jul 26, 2025 11:28 IST
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने दी कारगिर के शहीदों को श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि देश हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है.
#WATCH | Kargil Vijay Diwas | Delhi: Defence Secretary Rajesh Kumar Singh pays tributes to those who laid down their lives in the line of duty during the Kargil War in 1999.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
Today marks the 26th Kargil Vijay Diwas. pic.twitter.com/QcGmeDiWZO -
Jul 26, 2025 11:25 IST
सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुखों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas: देश में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज ही के दिन 26 साल पहले भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को परास्त किया था.
#WATCH | Kargil Vijay Diwas | Delhi: Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan, Vice Chief of Army Staff Lt Gen N. S. Raja Subramani, Chief of Air Staff Air Chief Marshal AP Singh, and Chief of Naval Staff Admiral Dinesh K Tripathi pay tributes to those who laid down their lives in… pic.twitter.com/ZBIhQ0jO6Q
— ANI (@ANI) July 26, 2025