New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/list-of-param-vir-chakra-mahavir-chakra-and-vir-chakra-awardee-of-kargil-war-2025-07-26-09-09-11.jpg)
Kargil WAR
कारगिल….नाम सुनते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वजह सिर्फ एक है- कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की वीरता और शक्तिशाली. इस युद्ध में हमारे जवानों ने जो साहस दिखाया, वह शायद ही किसी और देश की सेना दिखा पाए. भारतीय सेना की जांबाजी ऐसे थी, जिसने सभी को कायल कर दिया, ये कहानी ऐसी थी, जो पहले न कभी किसी ने सुनी और न किसी ने देखी. सैनिकों ने युद्ध में अद्धत युद्ध कौशल का परिचय दिया.
Advertisment
कारगिल युद्ध के बार भारत सरकार ने वीरों की सराहना की. भारत सरकार ने 63 सैनिकों को उनके अदम्य साहस और युद्ध कौशल के लिए सम्मानित किया. इन वीरों ने न सिर्फ दुश्मनों को हराया, बल्कि अपनी वीरता से इतिहास भी रच दिया था. आइये जानते हैं, ऐसे ही वीरों के नाम, जिन्हें परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र से सम्मानित किया गया.