तो क्या गहलोत के इशारे पर पायलट और शेखावत के पीछे पड़ी SOG, सीएम के बेटे से एडीजी की साझेदारी

आरोप है कि गहलोत राजस्थान में विपक्ष को निशाना बनाने के लिए राजनीति से प्रेरित और भ्रष्ट नौकरशाह का प्रयोग कर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ashok Gehlot

पायलट को नैतिकता का उपदेश दे रहे अशोक गहलोत के दामन पर आए दाग.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजस्थान (Rajasthan) के शीर्ष पुलिस अधिकारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रशासन में विश्वासपात्र अधिकारी अनिल पालीवाल का गहलोत के सहयोगियों के साथ व्यापारिक हित का पता लगा है. आईएएनएस द्वारा देखे गए दस्तावेज से यह जानकारी मिली. राजस्थान में जिस तरह से राजनीतिक संकट गहरा रहा है, यह आरोप है कि गहलोत राजस्थान में विपक्ष को निशाना बनाने के लिए राजनीति से प्रेरित और भ्रष्ट नौकरशाह का प्रयोग कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी देखेंः राज्यपाल ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी, पूछा -अपनी सुरक्षा के लिए किस एजेंसी से बात करनी चाहिएHighlights

एसओजी के प्रभारी अनिल पालीवाल की निष्ठा पर संदेह
राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को काफी सक्रिय रूप से निशाना बनाते हुए देखा गया है. एसओजी ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट को नोटिस दिया था. पालीवाल तब एसओजी के प्रभारी एडीजी थे. पालीवाल वही अधिकारी हैं जिन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को फंसाने के लिए संजीवनी को-ओपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

यह भी देखेंः राजस्थान संकट पर बोले राहुल गांधी- राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए, ताकि...

पालीवाल के गहलोत परिवार संग व्यापारिक साझेदारी
अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पालीवाल और उसके परिवार के गहलोत व उसके सहयोगियों के साथ कई व्यापारिक साझेदारी है. आईएएनएस द्वारा देखे गए दस्तावेज से पता चलता है कि पालीवाल की पत्नी सारिका अनिल पालीवाल, ट्रिटोन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में रतनकांत शर्मा के साथ प्रमोटर हैं, जिसके अंतर्गत फेयरमाउंट होटल है. एक इंसाइडर के अनुसार, रतनकांत शर्मा वैभव गहलोत के व्यापारिक साझेदार के रूप में जाने जाते हैं. वैभव गहलोत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं.

यह भी देखेंः राजस्थान संकट : CM अशोक गहलोत बोले- राज्यपाल से टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन...

पालीवाल की पत्नी फ्रंट में
पालीवाल की पत्नी गोल्डन पीस रिसॉर्ट्स और मयंक शर्मा इंटरप्राइजेज की भी प्रमोटर है. गहलोत परिवार के व्यापारिक हितों की जटिलता इस तरह बुनी हुई है कि मयंक शर्मा इंटरप्राइजेज के शेयरधारक ट्रिटोन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के भी शेयरधारक हैं. आईएएनएस द्वारा देखे गए आरओसी दस्तावेजों के अनुसार, सारिका पालीवाल, रतनकांत शर्मा और ट्रिटोन होटल्स एंड रिसॉट्स के अन्य प्रमोटरों का पता भी 103 शांतिवन, 2ए, रहेजा टॉउनशिप मलाड(ई) है.

यह भी देखेंः Rajasthan Politics : 5 अगस्त तक संजय जैन न्यायिक हिरासत में, 29 जुलाई को लिया जाएगा ऑडियो सैंपल

होटल में शेयरहोल्डर
सारिका पालीवाल, ट्रिटोन होटल्स एंड रिसार्ट्स के मयंक शर्मा व पीएल कमलेश के साथ प्रमोटर शेयरहोल्डर्स है, जिसे मुंबई में 14 मार्च 2007 को निगमित किया गया था. सारिका पालीवाल के पास ट्रिटोन के 7500 शेयरों में से 3500 शेयर है. बाद में 3500 शेयर रतनकांत शर्मा और उसकी पत्नी जूही शर्मा को ट्रांसफर कर दिए गए, जो अब ट्रिटोन होटल्स के 50 प्रतिशत शेयरधारक हैं.

यह भी देखेंः राजभवन पर हुई नारेबाजी से निंदनीय कुछ भी नहीं है : GC कटारिया

सीएम के बेटे के साथ साझेदार भी
सारिका पालीवाल गोल्डन पीस रिसॉर्ट्स एंड होटल्स और मयंक शर्मा इंटरप्राइजेज की शेयरधारक और निदेशक हैं और रतनकांत शर्मा की करीबी व्यापारिक सहयोगी है, जिसे वैभव गहलोत का पार्टनर बताया जा रहा है. सारिका पालीवाल के पास फिलहाल मयंक शर्मा इंटरप्राइजेज का 11 प्रतिशत शेयर है, जो जयपुर में फाइव स्टार होटल ली मेरिडियन का स्वामित्व अपने पास रखता है. ट्रिटॉन रिसार्ट्स के शेयरधारक मयंक शर्मा इंटरप्राइजेज के भी शेयरधारक हैं, इसलिए सामान्य व्यापारिक हित स्थापित होता है.

HIGHLIGHTS

  • राजनीति से प्रेरित भ्रष्ट पुलिस अधिकारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के प्रभारी.
  • पुलिस अधिकारी की पत्नी के अशोक गहलोत के बेटे के साथ व्यापारिक साझेदारी.
  • गहलोत के इशारे पर सचिन पायलट-शेखावत और विपक्ष पर साध रहे निशाना.
highcourt sachin-pilot political-crisis rajasthan Ashok Gehlot Governor Governor Kalraj Mishra
      
Advertisment